MP Mosam Update : प्रदेश में लगातार मानसून की सक्रियता को लेकर अभी प्रदेशवासी चिंतित है | बंगाल की खाड़ी में मौसम की सक्रियता को देखते हुए अगले दो दिनों में प्रदेश के एक बड़े हिस्से में बारिश होने वाली है |
सोयाबीन का एक मुख्य उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश होने और राज्य में सूखे के हालत को देखते हुए सोयाबीन का भविष्य अच्छा ही देखने को मिल सकता है | क्योकि सोयाबीन के उत्पादन में कमी से सोयाबीन की कीमतों में तेजी का एक मुख्य कारण बन सकता है |
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |
इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसको लेकर मौसम में बदलाव कल सुबह तक देखा जा सकता है | आज 15 अगस्त को इंदौर उज्जैन देवास मंदसौर नीमच धार आदि क्षेत्रों में आज ज्यादा उमस देखने को मिली है |
यह भी पड़े – सोयाबीन तेल की कीमतों में आ सकती हे तेजी
इन जिलों में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग के प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है | इनमे मुख्य रूप से छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट,सागर, विदिशा, रायसेन,सीहोर,भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगौन बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास जिलों में अच्छी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम जानकारों के अनुसार अगस्त के बचे हुए दिनों में एक बार फिर तेज बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है |
प्रदेश के नौ जिलों में होगी कम वर्षा
प्रदेश के नौ जिलों में अभी कम वर्षा वाले क्षेत्र बना हुआ है, यह अनुमान 1 जून से 14 अगस्त तक हुई वर्षा के आधार पर हुआ। इस सूची में सतना, रीवा, सीधी, गुना, अशोक नगर, भोपाल,मंदसौर, खरगौन और खंडवा के नाम हैं।
यह भी पड़े – बारिश की कमी से सोयाबीन के दामों पर कितना पड़ेगा असर ,जाने आज के ताजा सोयाबीन प्लांट की कीमते
Lalitpur mandi bhav today- आज की पोस्ट में ललितपुर मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Kasganj mandi bhav today- आज की पोस्ट में कासगंज मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Mathura mandi bhav today- आज की पोस्ट में मथुरा मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Kanpur mandi bhav today- आज की पोस्ट में कानपुर मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Mainpuri mandi bhav today- आज की पोस्ट में मैनपुरी मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Amarawati mandi bhav today- आज की पोस्ट में अमरावती मंडी के सभी फसलों के ताजा…