मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की लम्बी खेच के बाद मानसून की फिर से हुई एट्री | राज्य में मानसून का ब्रेक हटते ही हुई झमाझम बारिश,मौसम विभाग का नया अलर्ट 21 जिलों में होगी तेज बारिश | मौसम विभाग का अलर्ट जारी अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश | राज्य में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक हटते ही झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है | राज्य के कुछ जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है | जिसके चलते सभी जगह जोरदार बारिश हुई है | मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश का दौर 23 अगस्त तक जारी किया गया हे |
यह भी पड़े- सरसो के बाजार भाव में कितनी रही तेजी मंदी,जाने सभी राज्यों के सरसो के ताजा भाव
बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार को दिखाई दिया। राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, बारां और अजमेर मध्य्प्रदेश के नीमच,मंदसौर,भोपाल और रतलाम जिले में हुई झमाझम बारिश । मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह भारी बारिश, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं मध्यप्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम आगे बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। ये सिस्टम अब धीरे-धीरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ बढ़ चला जा रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। ये नॉर्थ दिशा से थोड़ी खिसक कर दक्षिण की तरफ पहुंच गई हे। ये वर्तमान में गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर से होकर लो-प्रेशर एरिया वाले हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।
यह भी पड़े- अमेरिका में सोयाबीन स्टॉक कम होने के कारण और सीबीओट सोयाबीन वायदा बढ़त के साथ बंद
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए साइक्लोनिक सिस्टम आगे बढ़ रहा है। सोमवार को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Lalitpur mandi bhav today- आज की पोस्ट में ललितपुर मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Kasganj mandi bhav today- आज की पोस्ट में कासगंज मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Mathura mandi bhav today- आज की पोस्ट में मथुरा मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Kanpur mandi bhav today- आज की पोस्ट में कानपुर मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Mainpuri mandi bhav today- आज की पोस्ट में मैनपुरी मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Amarawati mandi bhav today- आज की पोस्ट में अमरावती मंडी के सभी फसलों के ताजा…