अब अचार सहिता ख़त्म होते ही शुरू होगा कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान , किसानो में ख़ुशी की लहर
अचार सहित ख़त्म होते ही मध्यप्रदेश के किसानो को सरकार की और से बड़ा तोहफा मिलेगा जिसमे किसान भाइयो को खेती के लिए उपयोग आने वाले कृषि यंत्रो पर कृषि अनुदान योजना के तहत 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान मिलेगा | जिससे किसान बंधुओ को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है | क्योकि इस योजना के तहत किसानो को आधी कीमत पर कृषि यंत्र प्राप्त होते है |
Follow On Google News – Mandi Bhav Today
अचार सहिता समाप्त होने के बाद राज्य सरकार के द्वारा किसानो के लिए जारी हुए बजट को देखते हुए नया आदेश जारी किया जायेगा | जिसमे आने वाली फसल के लिए किसान बंधुओ को कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर देने के नए लक्ष्य भी अचार सहिता के बाद ही जारी किये जाएँगे उन लक्ष्यों के आधार पर ही किसान बंधु आवेदन कर सकते है|
कृषि अनुदान योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक योजना है | इस योजना के तहत किसान बंधु अपनी खेती की जमीन के लिए कृषि यंत्रो को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर खरीद सकता है जिससे किसान बंधुओ को केवल आधी राशि का ही भुगतान करना पड़ता है | इससे किसान बंधुओ को कृषि यंत्रो को खरीदने में छूट प्राप्त होती है जिससे किसान बंधुओ को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है |
कृषि यंत्रो पर सब्सिडी के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान है इसमें कृषक वर्ग के हिसाब से किसानो को छूट का प्रावधान दिया जाता है | जिसमे किसानो लघु और सीमांत किसानो को ज्यादा छूट का प्रावधान दिया गया है |
यह भी पड़े – किराना भाव : आज कोनसी किराना वस्तु के भाव में आई है गिरावट और कोनसी वस्तु हुई तेज , जाने एक क्लिक पर
किसान बंधुओ की इस योजना का लाभ लेने के लिए एक किसान होना आवश्यक है | क्योकि जो किसान बंधु आवेदन करना चाहते हे उनके खुद के नाम पर जमीन होना आवश्यक है | इसके आलावा किसान के पास आधार कार्ड , बैंक पास बुक और चेक बुक होना जरूरी होता है | आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप कृषि अनुदान की वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/ पर जाये |
Lalitpur mandi bhav today- आज की पोस्ट में ललितपुर मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Kasganj mandi bhav today- आज की पोस्ट में कासगंज मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Mathura mandi bhav today- आज की पोस्ट में मथुरा मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Kanpur mandi bhav today- आज की पोस्ट में कानपुर मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Mainpuri mandi bhav today- आज की पोस्ट में मैनपुरी मंडी के सभी फसलों के ताजा…
Amarawati mandi bhav today- आज की पोस्ट में अमरावती मंडी के सभी फसलों के ताजा…