aaj soybean ke bhav me aai teji
aaj soybean ke bhav me aai teji

आज सोयाबीन के भाव में आई बड़ी तेजी,सोयाबीन का भाव पहुंचा 6000 रु प्रति क़्वींटल के भाव 

सोयाबीन के वायदा भाव में आई तेजी से सोयाबीन की कीमतों में आया बड़ा उछाल

आज सोयाबीन के भाव में आई बड़ी तेजी से सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल के भाव, किसान भाइयों आज सोयाबीन के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली है तेजी के बाद सोयाबीन के भाव 5000 से ₹6000 तक मंडी में पहुंच गए हैं आज के लेख में हम जानेंगे आज के सोयाबीन के भाव में तेजी किस कारण आई है

यह भी पड़े – Sarso Ka Bhav 2 June : सरसों के भाव में आई 50रु प्री क्विंटल की तेजी, देखें आज के ताजा सरसों मंडी भाव

सोयाबीन का मंडी भाव

अभी हाल फिलहाल में सोयाबीन का मंडी भाव मंडियों में 5000 से ₹6000 प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहा है । बात करे सोयाबीन के प्लांट भाव की तो सोयाबीन का प्लांट भाव अभी 5000 से तर्पण ₹5300 के बीच बना हुआ है | अभी बिजवारा क़्वालिटी सोयाबीन 6000 रु तक बिक रहा है |

सोयाबीन के भाव में क्यों आई तेजी

सोयाबीन के भाव में तेजी आने का एक मुख्य कारण सेविंग के विदेशी बाजारों में आई तेजी है जिससे सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल रही है आज रात्रि में सोयाबीन के भाव $20 बढ़कर 1352 डॉलर के भाव पर बंद हुआ है ।

यह भी पड़े – लाडली बहना योजना की राशि हुई DBT लिंक बैंक खाते में जारी,ऐसे चेक करे अपने पात्रता

आज कितनी आएगी तेज

आज मंडी में सोयाबीन के प्लांट भाव में 50 से ₹75 की तेजी देखने को मिल सकती है अगर आप भी सोयाबीन किसान है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी की बात हो सकती है कि आपको आज सोयाबीन का भाव 50 से ₹75 तेज देखने को मिल सकता है|

ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap GroupFollow On Google News – Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *