Chana Teji Mandi Report : आज की इस पोस्ट में चने की सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट से जुडी पूरी जानकारी अपडेट की गयी हे | चने के बाजारों में इस सप्ताह कितनी रहेगी तेजी या मंदी पूरी रिपोर्ट पड़े | अभी हाजिर मंडियों में चने का उच्चतम स्तर 5300 रु का देखने को मिल रहा हे
चना सप्ताहिक तेजी मंदी
चने का उत्पादन कम होने के बावजूद अब तक सरकारी दहशत से मंदे का दौर बना हुआ है। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा माल नहीं है, उत्पादक मंडियों में आवक काफी टूट गई है, लेकिन बाहरी ट्रेड के कारोबारियों द्वारा नीचे भाव में घटाकर बिकवाली किए जाने से बाजार दबा हुआ है। कल नीचे वाले भाव में कल दोपहर बाद से दाल मिलों की पकड़ ठंडी पड़ जाने पर राजस्थानी चना 5250 रुपए प्रति क्विंटल ठहर गया तथा बढ़िया माल 5270 रुपए भी कुछ लोग बोलने लगे हैं। आगे माल की कमी को देखते हुए सरकारी दबाव नहीं आया तो बाजार 200/300 रुपए बढ़ जाएंगे।
चना तेजी मंदी
पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5275/5300 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5250 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -50 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोर दर्ज की गई, चना के दाम में पिछले सप्ताह स्थिर से मजबूती का रुख रहा चना की सिमित सप्लाई और नाफेड पर निर्भरता बढ़ने से भाव में मजबूती नाफेड द्वारा चना टेंडर ऊँचे भाव पर पास करने से सेंटीमेंट मजबूती का नाफेड ने अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1 लाख टन से अधिक चना बेचा है अनुमान के अनुसार अब महाराष्ट्र (2022 ) नफेड में 2.75 लाख टन चना का स्टॉक|
यह भी पड़े – कृषि यंत्र को खरीदने पर सरकार दे रही है भरपूर सब्सिडी जाने कैसे करें सब्सिडी के लिए आवेदन
मंडियों में चना की आवक बेहद कमजोर स्टॉकिस्टों के हाथ में चना का सिमित स्टॉक चना का सबसे बड़ा स्टॉक नाफेड के पास आने वाला समय प्रमुख खपत का सीजन मिलर्स के पास चना का सिमित स्टॉक चना की मांग बढ़ेगी तो नाफेड टेंडर में बोली भाव भी धीरे धीरे बढ़ेगा चना में मजबूती को देखते हुए जल्द ही स्टॉकिस्टों की भी सक्रियता देखने को मिल सकती है। दिल्ली चना 5125 का मजबूत सपोर्ट और ऊपर 5400 का रेजिस्टेंस में हमने दिल्ली चना 5100 के ऊपर 5400-5500 का पहला लक्ष्य दिया है।
यह भी पड़े – नीमच मंडी मे लहसुन,तिल्ली और सरसो के भाव दिखा जबरदस्त उछाल,देखे सभी फसलों के ताजा भाव
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |