Chana Teji Mandi Report

chana teji mandi : चना के भाव में अब आएगा उछाल या फिर बनेगी मंदी ,देखे चना की ताजा तेजी मंदी रिपोर्ट

chana teji mandi : चना के भाव में अब आएगा उछाल या फिर बनेगी मंदी ,देखे चना की ताजा तेजी मंदी रिपोर्ट – किसान दर्शको आज के इस लेख में जानेगे चना की तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में की चना के भाव में आने वाले समय में तेजी देखने को मिलेगी या फिर मंदी देखते हे चना की तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में

यह भी पड़े – Gehu ka taja bhav 17 June 2023 : आज गेहू के भाव में कितनी दिखी तेजी,देखे आज के ताजा गेहू मंडी भाव

chana teji mandi

केंद्रीय पूल में देसी चने का स्टाक नए पुराने माल के अधिक बचने से कारोबारियों में घबराहट में बिकवाली बनी हुई है। यही कारण है कि उत्पादन कम होने तथा उत्पादक मंडियों से पड़ते ना लगने के बावजूद भी लारेंस रोड पर खड़ी मोटर में बेपड़ते का व्यापार हो रहा है। यहां मिल क्वालिटी राजस्थानी चना 50755090 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है, कुछ बढ़िया माल 5100 रुपए भी बोल रहे हैं। वास्तविकता यह है कि दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है। दूसरी ओर गत वर्ष मिलों को पूरे साल सरकारी चना मिलता गया, जिससे दाल मिलें स्टाक लेकर नहीं चल रही हैं। यही कारण है कि स्टॉकिस्ट मंदे भाव में माल काटते जा रहे हैं। आगे चलकर शॉर्टेज में देसी चना भी बढ़ सकता है।

यह भी पड़े – MP Lahsun Mandi Bhav : आज लहसुन के भाव में क्या रही उठापटक ,जाने मध्यप्रदेश की मंडियों के आज के लहसुन के ताजा भाव

अगर आप रोज ऐसे ही खबरे पाना चाहते हे तो आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – किसान समाचार ग्रुप से जुड़े

Follow On Google News – Mandi Bhav Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *