gehu teji mandi report : गेहू के भावो में इन 2 कारणों से आएगी बड़ी तेजी,देखे गेहू की जून 2023 की तेजी मंदी रिपोर्ट, अभी गेहू के भावो में तेजी देखने को मिली थी जिसके देखते हुए आज के इस लेख में हम जानेगे गेहू की तेजी मंदी रिपोर्ट जून 2023 के बारे में, अगर आप भी गेहू की तेजी मंदी रिपोर्ट जानना चाहते हे तो इस पोस्ट को पूरा पड़े
gehu teji mandi report
भारत में इस सीजन में गेहू की कीमतों में और तेजी आने की संभावना है। दिल्ली की कीमत 2,700 रुपये प्रति क्विटल से ऊपर जा सकती है। अप्रैल 2023 के मध्य में बनाए गए 2,260 रुपये प्रति क्विंटल के निचले स्तर से पिछले 50 दिनों में नई दिल्ली के मैच बाजार में गेहूं की कीमतों में 11.5 प्रतिशत की तेजी आई है। नई दिल्ली में गेहूं की कीमतें 2,500 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रही हैं। इसने मई 2023 के दिन 2520 रुपये के उच्च स्तर को छू लिया पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं की बड़ी फसल के बावजूद पीक हास्ट सीजन के दौरान गेहू की आवक कम थी।
यह भी पड़े – मौसम अलर्ट : इस वर्ष देरी से पहुंचेगा मानसून ,जाने कब तक दस्तक देगा मानसून

इन कारणों से बनेगी तेजी
कृषि मंत्रालय के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार गेहूं का उत्पादन 112.7 मिलियन टन के रिकार्ड उच्च स्तर पर होने का अनुमान है। जो तुमना में 4.6 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, भारतीय खाद्य निगम (fci) द्वारा मई 2023 के अंत तक गेहू की खरीद 26.2. मिलियन टन रही जो 34.15 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले 7.95 मिलियन टन कम रही।

-
सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर भी सोयाबीन के बाजार भाव में आई गिरावट
आज के सोयाबीन प्लांट भाव में कितनी उठापटक देखने को मिली हे इसकी जानकारी को हम इस पोस्ट में जानेगे | आज सोयाबीन के बाजारों ………….
-
मध्यप्रदेश में चना की बुवाई अधिक होने से भाव में आई अच्छी तेजी,जाने आज के भाव
मध्यप्रदेश में चने की बुवाई अधिक हो सकती हे,क्यों की बारिश की कमी को देखते हुए कम सिचाई से होने वाले फसल चने की बुवाई ………….
-
नई सोयाबीन की लेवाली बढ़ने से भाव में तेजी,जाने नई सोयाबीन कितने भाव पर बिका
आने वाले छ:-सात दिनों मे सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है। घटी कीमत पर भी प्लांटों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से गत ………….
-
सोयाबीन की फसल बारिश से हुई खराब,देखे आज का ताजा सोयाबीन प्लांट भाव
सोयाबीन पर मौसम की मार पड़ रही। लगातार बारिश होने से सोयाबीन की फसल का दाना फिर से अंकुरित हो रहा है। जिससे किसानों को ………….