gehu teji mandi report – गेहू के भाव में आया उछाल,इन कारणो से अब आ सकती है बड़ी तेजी,देखे गेहू की तेजी मंदी रिपोर्ट,आज की पोस्ट में गेहू की तेजी मंदी की जानकारी को अपडेट किया गया है ,जिससे किसानो को गेहू की तेजी मंदी की स्टिक जानकारी प्राप्त हो सके|
gehu teji mandi report
हाल ही में आई तेजी के बाद भी यूपी, हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान की मंडियों में गेहूं का दबाव काफी कम हो गया है। हालांकि कारोबारी उत्पादन घटने का अनुमान जता रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि कुछ समय पूर्व हुई वर्षा से केवल गेहूं की क्वालिटी प्रभावित हुई है, उत्पादन में कोई कमी का डर नहीं है। सरकारी उत्पादन अनुमान 1121 लाख मेट्रिक टन के करीब का है, इसलिए अभी गेहूं की उपलब्धि बनी रहेगी। लॉरेंस रोड पर हरियाण एवं एमपी के साथ-साथ राजस्थान में स्टॉकिस्टों की लिवाली से बाजार 10 रुपए बढ़कर यहां 2460 रु प्रति क्विंटल के आसपास हो गए हैं। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में गेहूं सुस्त का वातावरण बन सकता है।
Also Read – Mandi Bhav Today – मंदसौर मंडी में सोयाबीन के भाव में आया उछाल ,देखे सभी फसलों के आज का ताजा मंदसौर मंडी भाव
gehu mandi bhav
गेहू के मंडी भाव की बात करे तो अभी वर्तमान में गेहू का भाव 2000 से 3000 रु तक देखने को मिल रहा है | अभी गेहू कटाई के समय गेहू का यही भाव 2000 से 2500/2600 रु प्रति 100 KG के भाव पर आ गया है | अभी गेहू के भाव तेजी देखने को मिली है | एवरेज क़्वालिटी का गेहू अभी 2100 से 2500, लोकवन 2400 से 2800 तक बिक रहा है
ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap Group
Follow On Google News – Google News
यह भी पड़े – आज के मुख्य किसान समाचार
-
किराना भाव : आज कोनसी किराना वस्तु के भाव में आई है गिरावट और कोनसी वस्तु हुई तेज , जाने एक क्लिक पर
आज कौन कौन सी किराना वस्तुओ के भाव में तेजी देखने को मिली है और कोनसे आज कोनसी किराना वस्तुओ
-
Sarso Report : सरसो की हुई रिकॉर्ड बुवाई , देखे आज मंडियों में सरसो के बाजार भाव में कितनी रही उथल पुथल
सरसो की रिकॉर्ड बुवाई के बाद सरसो के बाजार भाव में लगातार तेजी मंदी का दौर जारी है | जिसके
-
सोयाबीन के बाजार गिरे औंधे मुँह , जाने आज मंडियों क्या रहे सोयाबीन के भाव , किसानो में दिखी निराशा
सोयाबीन के बाजार गिरे औंधे मुँह – सोयाबीन के बाजार भाव में आज भी गिरावट का रुख रहा है |