जीरा के वायदा भाव दिखा तेजी का माहौल, तेजी के बाद जीरा का वायदा भाव पहुंचा 60 हजार रूपये के पार | आज जीरा के वायदा बाजारों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है | लगातार जीरा के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है | जिससे जीरा के भाव 60000 रु के पार पहुंच चुके है |
आज की पोस्ट में वायदा बाजार भाव की जानकारी को अपडेट किया गया है | जिसके माध्यम से आप आज के वायदा भाव की जानकारी को प्राप्त कर सकते है और आज के सभी फसलों के ताजा भाव देख सकते है |
यह भी पड़े – सोयाबीन तेल की कीमतों में अब आएगी अच्छी तेजी ,जाने आज के ताजा सोयाबीन के मंडी भाव
आज का जीरा का वायदा भाव
जीरा के वायदा बाजार भाव में आज तेजी देखने को मिली तेजी के बाद जीरा का वायदा भाव₹60940 के भाव पर खुला है बाजार में आज ₹2340 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली जीरा के वायदा में अब तक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है ।
बात करने की मसाला फसलों की तो मसाला फसलों में धनिया का भाव आज ₹7200 के भाव पर खुला है लेने के बाद यार मैं आज तो सिर्फ की तेजी देखने को मिली हे
यह भी पड़े – अन्य देशो से लहसुन का हो सकता है आयात, जाने लहसुन के आयात से भाव पर कितना दिखेगा असर
आज का वायदा बाजार भाव
- अरंडी का बाजार आज ₹6260 के भाव खुला है बाजार में आज ₹63 की तेजी देखने को मिली है
- धनिया के भाव में आज तेजी देखने को मिली है धनिया का भाव ₹7200 भाव खुला बाजार में आज ₹80 की तेजी देखने को मिली हे
- खल के बाजार आज ₹9 की मंदी के साथ खुले हैं खल का बाजार ₹2432 के भाव पर खुला है ।
- ग्वार गम के बाजार आज ₹11640 के भाव पर खुले बाजार में ₹2 की तेजी देखने को मिली है
- हल्दी के भाव 12000 के नजदीक जाते दिखाई दिए हैं हल्दी के बाजार आज ₹11958 के भाव पर खुले हैं बाजार में ₹250 की गिरावट देखने को मिली है
किसान दर्शको आज की पोस्ट में हमारे द्वारा वायदा बाजार भाव की सूचना दी गई है जिसके माध्यम से आप आज के वायदा भाव की जानकारी पा सकते हैं यह भाव सुबह खुलने वाले भाव में रोज आप ऐसे ही भाव के लिए आप हमारी वेबसाइट मंडी रेट टुडे डॉट कॉम पर विजिट कर सकते हैं