Kisan News : पिछले दो तीन दिनों में हुई बारिश के बाद के बाद किसान बंधु सोयाबीन की बुवाई करने लगे है | किसान दर्शको आज की पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में सोयाबीन की बुवाई कितनी हुई है उससे जुडी जानकारी को हम देखेंगे |

Mosam Kisan News
पिछले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश और राजस्थान के क्षेत्रों में बारिश हुए है | जहा लगातार बारिश अच्छी हुई है जिसके बाद किसान बंधुओ ने सोयाबीन की बुवाई करना चालू कर दी है | अभी जो पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है यह बारिश मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ही दर्ज की गयी है | जहा केवल कुछ किसान बंधुओ ने ही सोयाबीन की बुवाई की है |
यह भी पड़े – मानसून के आने मे लगेगा इतना समय,जाने मध्यप्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून देखे मानसून से जुडी पूरी रिपोर्ट
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
बारिश का दौर केवल मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में ही हुई है | जहा मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सोयाबीन की बुवाई चालू हुई है | वही बात करे राजस्थान की तो राजस्थान के चित्तौरगढ़ जिले में भी किसानो ने भी बुवाई चालू कर दी है |
पर्याप्त वर्षा होने पर ही करे सोयाबीन की बुवाई
किसान बंधु अगर सोयाबीन की खेती करते है तो सोयाबीन की बुवाई में कोई जल्दबाजी न करे पर्याप्त वर्षा होने का इंतजार करे और पर्याप्त वर्षा होने पर ही सोयाबीन की बुवाई करे ताकि सोयाबीन की उपज अच्छी प्राप्त हो सके
किसान दर्शको यह थी Kisan News : सोयाबीन की बुवाई से जुडी एक जानकारी अगर आपके क्षेत्र में अभी सोयबीन की बुवाई कितनी हुई है कृपया हमे व्हाट्सअप करे – व्हाट्सअप करने के लिए यहां क्लिक करे – Join Whatsaap Group