garlic report today

lahsun bajar Report : लहसुन के बाजार भाव पहुंचे उच्च स्तर पर ,देखे आज लहसुन की कोनसी क़्वालिटी में रही तेजी

आज लहसुन के बाजार भाव में तेजी का माहौल दिखाई दिया है | आज तेजी के बाद लहसुन के बजार भाव 20000 रु प्रति किवंटल के पार पहुंच गए है | आज लहसुन के बाजार भाव नीमच मंडी में 21000 रु प्रति किवंटल तक देखने को मिले है | लहसुन के बाजार भाव में आयत लगी रोक के कारण तेजी देखने को मिल रही है |

यह भी पड़े – देखे सोयाबीन तेजी मंदी से जुडी पूरी रिपोर्ट

आज के क़्वालिटी अनुसार लहसुन के भाव

लहसुन के क़्वालिटी अनुसार भाव की जानकारी को निचे दिए गए वीडियो में अपडेट किये गए है |

लहसुन के बाजार भाव में तेजी

लहसुन के बाजार भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रहे है अभी हाल ही में लहसुन के बाजार भाव में लगभग 1500 से 2000 रु प्रति किवंटल की तेजी दर्ज की गयी थी | आज भी लहसुन के बाजार भाव में तेजी देखने को मिल रही है | आज लहसुन के बाजार भाव 500 तक तेज देखने को मिल रहे है |

आज के लहसुन के क़्वालिटी अनुसार भाव इस प्रकार है –

  • लहसुन मीडियम – 8500 से 14000
  • मीडियम बेस्ट – 14000 से 16000
  • फूलगोला 16000 से 18000
  • लहसुन बेस्ट 18000 से 21000

Join Our Whatsaap Group – Mandi Bhav Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *