lahsun ke bhav today

लहसुन के भाव छू सकते हे एक नए स्तर को , देखे इस सप्ताह लहसुन के भाव में कितनी रही तेजी

किसान दर्शको इस सप्ताह लहसुन के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली है | तेजी के बाद इस सप्ताह लहसुन का भाव 20000 पार पहुंच चूका है | आने वाले समय में लहसुन के भाव में क्या में कितनी तेजी देखने को मिल सकती है |इसी से जुडी जानकारी को हम आज की इस पोस्ट में जानेगे |

आज कल हर लहसुन किसान के मन में यही सवाल हे की क्या लहुसन की कीमतों में आगे और भी तेजी आएगी या फिर मंदी इसी को लेकर सभी किसान बंधु जो की लहसुन की खेती करते है | वह अपनी लहसुन की फसल को बेचने से पहले हजार बार सोच रहे है |

लहसुन के भाव में बनेगी तेजी या मंदी

किसान दर्शको बात करे लहसुन की तेजी मंदी रिपोर्ट की तो अभी इस सप्ताह लहसुन के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली है | तेजी के बाद इस सप्ताह लहसुन के भाव 20000 रु पार पहुंचते दिखाई दिए है | बात करे तेजी की तो इस सप्ताह लहसुन के भाव के 2000 रु प्रति किवंटल की तेजी दर्ज की गयी है |

यह भी पड़े – सोयाबीन के भाव में गिरावट जारी ,अब आएगा सोयाबीन के भाव अच्छा उछाल,जाने आज के ताजा सोयाबीन के प्लांट भाव

लहसुन मंडी भाव

आज के लहसुन के मंडी की जानकारी को निचे दी गयी तालिका में अपडेट किये गए है | जिसमे मध्यप्रदेश की मंडियों के ताजा भाव की जानकारी को अपडेट किया गया है |

मध्यप्रदेश की मंडियों में लहसुन के भाव

मंडी का नामन्यूनतम भावउच्चतम भाव
अकोदिया3,000.0011,211.00
आलोट800.0013,000.00
आष्टा5,000.006,000.00
इंदौर3,735.0010,799.00
उज्जैन65015,780.00
कालापीपल1,000.0011,400.00
जावरा1,000.0017,700.00
दलोदा2,220.0014,601.00
नरसिंहगढ़3,900.0013,100.00
नीमच3,600.0015,901.00
पिपल्या1,000.0015,700.00
बदनावर1,800.009,500.00
ब्यावरा700.003,700.00
भानपुरा4,500.004,850.00
भोपाल2,610.0010,900.00
मंदसौर910.0018,800.00
मनासा3,300.0013,500.00
रतलाम90015,500.00
शुजालपुर1,300.0015,300.00
शाजापुर6,000.009,136.00
शामगढ़5,500.0013,700.00
सैलाना1,790.0015,000.00
सारंगपुर4,500.004,500.00
सीतामऊ6,500.0012,720.00
सीहोर5,000.0011,751.00

Follow On Google News – Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *