Mansun Report : केरल में हुई मानसून की दस्तक, जाने किस तारीख को मध्यप्रदेश में आएगा मानसून | आज के इस लेख में हम जानेगी की मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक कब आने वाली है इसकी सम्पूर्ण जानकारी को हम जानेंगे इसलिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पड़े
Mansun Report
किसान दर्शको जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि मानसून का आगमन सबसे पहले केरल में होता है । केरल में मानसून आने के बाद भारत मे मानसून का आगमन होता है।
केरल में अभी मानसून का आगमन हो गया है । केरल में मानसून आने 15 से 20 दिन बाद मध्यप्रदेश में मानसून का आगमन होने वाला है।
यह भी पड़े – तिलहन फसलों में आई तेजी से सरसो की कीमतों में आने लगा उछाल जाने आज के सरसो के ताजा मंडी भाव
केरल में 7 दिन लेट आया मानसून
केरल में मानसून का आगमन मौसम विभाग के अनुमान से 7 दिन लेट आया है । तो इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी मानसून के लेट आने के आसार दिखाई दे रहे है ।
25 जून तक मध्यप्रदेश पहुचेगा मानसून
इस वर्ष मानसून 7 दिन लेट आया है इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी मानसून 20 जून के बाद ही आने की संभावना जताई जा रही है । मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून 25 जून तक दस्तक देने की पूरी संभावना जताई गई है ।
यह भी पड़े – soybean report : सोयाबीन के भाव में आखिर किस कारण से आया उछाल,देखे सोयाबीन की रिपोर्ट से जुडी पूरी जानकारी
अल नीनो का रहेगा प्रभाव
इस वर्ष मौसम विभाग दे द्वारा जारी अनुमान के अनुसार अल नीनो का प्रभाव देखने को मिल सकता है । अल नीनो के अनुसार माध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।

Join Whatsaap Group – Mandi Bhav Group
-
सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर भी सोयाबीन के बाजार भाव में आई गिरावट
आज के सोयाबीन प्लांट भाव में कितनी उठापटक देखने को मिली हे इसकी जानकारी को हम इस पोस्ट में जानेगे | आज सोयाबीन के बाजारों ………….
-
मध्यप्रदेश में चना की बुवाई अधिक होने से भाव में आई अच्छी तेजी,जाने आज के भाव
मध्यप्रदेश में चने की बुवाई अधिक हो सकती हे,क्यों की बारिश की कमी को देखते हुए कम सिचाई से होने वाले फसल चने की बुवाई ………….
-
नई सोयाबीन की लेवाली बढ़ने से भाव में तेजी,जाने नई सोयाबीन कितने भाव पर बिका
आने वाले छ:-सात दिनों मे सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है। घटी कीमत पर भी प्लांटों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से गत ………….
-
सोयाबीन की फसल बारिश से हुई खराब,देखे आज का ताजा सोयाबीन प्लांट भाव
सोयाबीन पर मौसम की मार पड़ रही। लगातार बारिश होने से सोयाबीन की फसल का दाना फिर से अंकुरित हो रहा है। जिससे किसानों को ………….