Methi Teji mandi report : अभी मेथी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है तेजी के बाद मेथी भाव में कितनी 7000 रु के स्तर के ऊपर पर पहुंच चुके है | अभी सभी किसान साथियो के मन में यह सवाल हे की अब आगे मेथी में भाव क्या रह सकते है | इसी को देखते हुए आज की पोस्ट में हम जानेगे मेथी की तेजी मंदी रिपोर्ट क्या है ?
Methi Teji Mandi Report
- इस बार मेथी का उत्पादन कम होने तथा पुराना स्टॉक पाइप लाइन में नहीं होने से धीरे-धीरे तेजी का रुख बना हुआ है।
- वहीं घरेलू मसाला उद्योग के साथ-साथ आयुर्वेदिक कंपनियों की मांग को देखते हुए 10 रुपए प्रति किलो की और तेजी के आसार बन गए हैं।
- मेथी का उत्पादन मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात में मुख्य रूप से होता है। इसके अलावा आंशिक रूप में यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी होता है।
- वास्तविकता यह है कि बीते सीजन में मेथी की बिजाई 22 प्रतिशत कम हुई थी तथा फसल पर मौसम की मार पड़ने से मेथी के उत्पादन में 32 प्रतिशत की कमी आ गई है।
- यही कारण है कि मार्च-अप्रैल से नया माल आने पर नीमच, मंदसौर, कुंभराज सहित किसी भी मंडी में आवक का दबाव नहीं बन पाया है तथा पुराना माल इस बार मंडियों में कम बचा था।
- उस समय स्थिति यह बन गई थी कि नया माल आता गया और बिकता गया है तथा पिछले 15-20 दिनों से अचार बनाने बाली कंपनियों की हर भाव में लिवाली चलने से नीमच लाइन में मेथी के भाव 6/7 रुपए बढ़कर क्वालिटी अनुसार 60/67 रुपए प्रति किलो हो गए हैं तथा बढ़िया मेथी 72 रुपए तक बोलने लगे हैं।
- यह भी पड़े – लहसुन के भाव ने बनाया अब तक का सबसे अधिकतम भाव,देखे आज के 4 जुलाई 2023 के ताजा लहसुन के भाव
मेथी तेजी मंदी रिपोर्ट
- दिल्ली में भी जून के मध्य में जो मेथी 74/75 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, उसके भाव 77/78 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। बढ़िया माल 82/83 रुपए बोलने लगे हैं।
- यहां बाजार में ग्राहकी उसके अनुरूप नहीं है, लेकिन उत्पादक मंडियों एवं गोदामों से मेथी का अच्छा व्यापार हो रहा है।
- इधर हरियाणा पंजाब की अच्छी लिवाली चल रही है, गुजरात वाले भी लोकल में माल बेच रहे हैं, क्योंकि उनको वहीं पर पड़ता लग रहा है, जिससे गुजरात का माल दिल्ली एनसीआर में कम आ रहा है।
- नीमच-रतलाम भी पड़ते के अभाव में यहां कम आ रहा है। इधर राजस्थान के प्रतापगढ़ निंबाहेड़ा लाइन में भी माल ज्यादा नहीं है। पहले ही बड़ी कंपनियां माल की खरीद कर चुकी है।
- गौरतलब है कि नई फसल आने में अभी पूरा वर्ष बाकी है, अभी नया सीजन पिछले 2 महीने से ही चल रहा है तथा मंडियों में आवक का प्रेशर नहीं है।
- इन परिस्थितियों में आगे मेथी शॉर्टेज में लग रही है तथा बाजार 89/90 रुपए प्रति किलो बन सकती है।
यह भी पड़े – आज सोयाबीन के प्लांट भाव मे आई गिरावट,देखे गिरावट के बाद क्या रहे आज के 4 जुलाई के सोयाबीन के प्लांट भाव
ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap Group
Follow On Google News – Google News
यह भी पड़े – आज के मुख्य किसान समाचार
-
सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर भी सोयाबीन के बाजार भाव में आई गिरावट
आज के सोयाबीन प्लांट भाव में कितनी उठापटक देखने को मिली हे इसकी जानकारी को हम इस पोस्ट में जानेगे | आज सोयाबीन के बाजारों ………….
-
नई सोयाबीन की मंडियों में हुई बम्पर आवक,देखे आज सोयाबीन के भाव में कितनी रही तेजी
कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को नई सोयाबीन की करीब डेढ़ हजार कट्टे की आवक हुई | सोयाबीन की क्वालिटी भी अन्य वर्षो की तुलना ………….
-
Betul Mandi Bhav Today | आज के बैतूल मंडी के सभी फसलों के क़्वालिटी अनुसार मंडी भाव
Betul Mandi Bhav Today – आज की पोस्ट में बैतूल मंडी के सभी फसलों के ताजा मंडी भाव की जानकारी को आज की पोस्ट में ………….