vayda bhav 22 june

Vayda Bhav 27 June : वायदा फसलो के भाव मे दिखा उठापटक का माहोल ,जाने आज के ताजा वायदा बाजार भाव

Vayda Bhav 27 June : आज वायदा बाजारो में उठपटक देखने को मिली है | जिससे मंडियों में भी फसलों के भाव में उठापटक देखने को मिल सकती है | आज की इस पोस्ट में हम जानेगे आज के वायदा फसलों के भाव और फसलों के भाव में क्या तेजी मंदी देखने को मिली है |

Vayda Bhav 27 June

  • धनिया वायदा भाव – आज धनिया का वायदा भाव 12 रु की तेजी के साथ खुला है | तेजी के बाद धनिया का वायदा भाव 6530 रु के भाव पर पहुंच गया है |
  • ग्वार वायदा भाव – आज ग्वार के वायदा भाव में भी तेजी देखने को मिली है ग्वार का भाव 5290 रु स्तर पर पहुंच गया है | ग्वार के साथ साथ ग्वार गम में भी बाजार तेजी ही देखने को मिला है ग्वार गम का बाजार आज 110 रु तेज होकर 10139 के भाव पर पहुंच है |
  • जीरा का भाव – जीरा के भाव में आज भी तेजी का माहौल ही देखने को मिली हे तेजी के बाद जीरा का भाव 56820 रु भाव पर पहुंच गया है जीरा का भाव आज मंडियों में तेज देखने को मिल सकता है |
  • हल्दी वायदा बाजार भाव – आज हल्दी के बाजारों में कुछ तेजी देखने को मिली है हल्दी का भाव 88 रु की तेजी के साथ खुला है | हल्दी के भाव 9280 रु के स्तर पर देखने को मिले है |
  • अरंडी – अरंडी के भाव में आज 5779 रु के भाव पर ट्रेड कर रहा है अरंडी के भाव में अभी 24 रु की तेजी देखने को मिली है |
  • सोयाबीन वायदा – आज सोयाबीन का विदेशी वायदा भाव 1483.62 डॉलर पर ट्रेड करता दिखाई दिया हे | अभी इस सप्ताह सिबोट सोयाबीन में तो गिरावट आई हे लेकिन सोयाबीन तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है |

यह भी पड़े – Lahsun Mandi Bhav 21 June 2023 : आज लहसुन के मंडी भाव में दिखी तेजी,जाने आज के मध्यप्रदेश की मंडियों के लहसुन के भाव

जीरा का भाव 56820 पार

जीरा के भाव में आज भी तेजी का माहौल ही देखने को मिल रहा हे जीरा के वायदा भाव आज 1265 रु मंदी होकर 56820 रु के स्तर पर पहुंच गए है | जीरा के वायदा भाव में इसी सप्ताह 4000 रु से ज्यादा के भाव की तेजी देखने को मिल रही है | जिससे मंडियों में जीरा के भाव काफी तेज देखने को मिल रहे है | अभी इस वर्ष मसाला फसलों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है |

यह भी पड़े – इंदौर मंडी मे सोयाबीन की कीमतों में आई गिरावट,देखे आज के ताजा इंदौर मंडी के भाव 21 जून 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *