बाजरा-व्यापार में भरपूर लाभ मिलेगा
बाजरे की निकट भविष्य में कोई नई फसल आने वाली नहीं है। साठी बाजरा जून में आएगा, उसके बाद मुख्य फसल सितंबर-अक्टूबर में आएगी, उससे पहले बाजरा काफी शॉर्टेज में आ जाएगा। उत्पादन कम होने से इस बार सीजन में ही बाजार काफी ऊंचे हो गए थे, देश में कुछ करेक्शन एक महीने पहले आया था, लेकिन गत एक सप्ताह में लगातार लिवाली आते ही बरवाला पहुंच में 1960 रुपए हो गया, लेकिन यहां से फिर बाजार बढ़ने वाला है तथा जल्दी यह 2000 रुपए को पार कर जाएगा।