Soyabean Ki Kheti : सोयाबीन की बुवाई के कितने दिन बाद करे खरपतवार दवाई का स्प्रे, तभी मिलेगा बेहतर रिजल्ट | किसान दर्शको अगर आप भी सोयाबीन की खेती करते है | तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी हो सकती है | क्योकि हम आपको आज की इस पोस्ट में सोयाबीन की खेती से जुडी जरूरी जानकारी देने वाले है |
Soyabean Ki Kheti
किसान दर्शको अभी सभी किसान भाइयो के द्वारा सोयाबीन की बुवाई की जा रही है और कुछ स्थानो पर सोयाबीन की बुवाई हो चुकी है | अब सोयाबीन की बुवाई के बाद सवाल आता है की सोयाबीन की फसल में खरपतवार को नस्ट करने के लिए दवाई का स्प्रे किया जाता है | अब सवाल यह आता है की सोयाबीन की फसल में खरपतवार दवाई का सही स्प्रे कब किया जाये |
यह भी पड़े – नीमच मंडी मे लहसुन,धनिया,अलसी के भाव में आया उछाल,सोयाबीन के भाव मे रही गिरावट
खरपतवार दवाई का स्प्रे कब करे
अगर आप सोयाबीन की खेती करते है तो सोयाबीन में खरपतवार दवाई का स्प्रे करते समय यह सुनिश्चित करे
- सोयाबीन की बुवाई के बाद सोयाबीन की फसल 10 से ज्यादा दिन की होनी चाहिए |
- हमेशा ऐसी ही दवाई का स्प्रे करे जो प्रमाणित हो |
- जितनी मात्रा में स्प्रे करने की लिमिट हो उतनी ही एरिया में दवाई स्प्रे करे उससे कम होने पर सोयाबीन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है |
- तय सिमा से ज्यादा में भी दवाई का स्प्रे न करे |
- दवाई का स्प्रे करने के बाद खेत में कल्पे ला उपयोग न करे नहीं तो दवाई की समय सिमा कम हो जाएगी या न की बराबर असर होगा
- ज्यादा बड़ी फसल पर खरपतवार दवाई का उपयोग करने से बचे
