Soybean MSP Report | Soybeann Teji Mandi Report

Soyabean MSP Report : सरकार ने किया सोयाबीन के भाव 300 रु इजाफा,बढ़ाया सोयाबीन का MSP मूल्य

Soyabean MSP : सरकार ने किया सोयाबीन के भाव 300 रु इजाफा,बढ़ाया सोयाबीन का MSP मूल्य | किसान दर्शको अभी इस वर्ष सरकार के द्वारा सोयाबीन के एमएसपी मूल्य में बढ़त की गयी है | आज के लेख में हम जानेंगे सोयाबीन की एमएसपी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट के बारे में अगर आप भी सोयाबीन की खेती करते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने सोयाबीन एमएसपी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट के बारे में

Soyabean MSP Report

किसान भाइयों को जैसा कि आपको ज्ञात हो इस वर्ष पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि करने का फैसला लिया है जिससे किसानों को साधने की कोशिश की गई है । इस वर्ष सरकार के द्वारा सोयाबीन की एमएसपी को ₹300 बढ़ाया गया है एमएसपी के मूल्य को बढ़ाने के बाद ₹4600 कर दिया गया है । इससे सोयाबीन उत्पादक किसानों को काफी अच्छा भाव देखने को मिल सकता है ।

यह भी पड़े – अलसी कीमतों आ सकता है और भी ज्यादा उछाल भाव जा सकते है 6000 रू के पार

सोयाबीन का एमएसपी मूल्य 4600

पिछले वर्ष सोयाबीन का एमएसपी मूल्य ₹4300 था जो कि इस वर्ष सरकार के द्वारा बढ़ाकर ₹4600 कर दिया गया है जिससे किसान भाइयों को सीधे ₹300 प्रति क्विंटल का फायदा होने वाला है सरकार द्वारा या एमएसपी मूल्य आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाया गया है। एमएसजी मूली के बढ़ने के बाद किसानों को अच्छा भाव सोयाबीन का प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है

यह भी पड़े – Soybean July Teji Mandi : सोयाबीन के भाव मे अब आएगी तूफानी तेजी ,सोयाबीन जुलाई 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट

ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap Group

Follow On Google News – Google News

यह भी पड़े – आज के मुख्य किसान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *