Soybean Market Report

सोयाबीन के विदेशी भाव में आई तेजी के बाद अब भारत की मंडियों में आएगा सोयाबीन के भाव में उछाल

सोयाबीन के विदेशी भाव में आई तेजी के बाद अब भारत की मंडियों में आएगा सोयाबीन के भाव में उछाल | अभी इस सप्ताह में सोयाबीन के विदेशी बाजारों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है | जिसको देख्नते हुए सोयाबीन के भाव में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है | तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में’

Soybean Market Reort

आज के इस लेख में सोयाबीन की मार्किट रिपोर्ट के बारे में जानेगे | पिछले कुछ दिनों से सोयाबीन के विदेशी बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही थी | जिसके कारण भारत की मंडियों में सोयाबीन का भाव में गिरावट देखने को मिल रही थी | लेकिन इस सप्ताह में सोयाबीन के विदेशी बाजारों में तेजी देखने को मिली है |

यह भी पड़े – नीमच मंडी में लहसुन के भाव में आया जोरदार उछाल, लहसुन के भाव पहुंचे 17500 रु के पार,देखे क़्वालिटी अनुसार लहसुन का ताजा भाव

सोयाबीन के भाव में आएगी तेजी

सोयाबीन के विदेशी बाजारों में आने वाली तेजी के बाद भारत की मंडियों में सोयाबीन के भाव में अब तेजी बनने की संभावना जताई जा रही है | क्योकि सोयाबीन के विदेशी भाव में गिरावट आने से भारत की मंडियों में भी सोयाबीन के भाव गिरावट देखने को मिली थी | अब विदेशो में तेजी बनने से सोयाबीन का भाव आने वाले सप्ताह में तेज होकर 5500 के स्तर तक पहुंच सकता है |

यह भी पड़े – सोयाबीन के प्लांट भाव में आये उछाल के बाद सोयाबीन के प्लांट भाव पहुंचे 5300 पार,देखे आज के ताजा प्लांट भाव

Join Whatsaap Group – Mandi Bhav Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *