aaj ka soybean plant bhav

सोयाबीन के प्लांट भाव मे आज दिखी लगी मंदी, देखे आज के 13 जुलाई 2023 के सोयाबीन के प्लांट भाव

सोयाबीन के प्लांट भाव मे आज दिखी लगी मंदी, देखे आज के 13 जुलाई 2023 के सोयाबीन के प्लांट भाव | आज के सोयाबीन के प्लांट भाव में गिरावट देखने को मिली है | गिरावट के बाद आज सोयाबीन के प्लांट भाव क्या रहे है इसकी जानकारी को आज की पोस्ट में अपडेट किया गए है |

सोयाबीन के विदेशी बाजार आज गिरावट के साथ खुले है | जिसके बाद सोयाबीन के प्लांट भाव में भी गिरावट देखनी को मिली है देखते हे आज ताजा सोयाबीन प्लांट भाव

यह भी पड़े – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बढ़ाई पंचायत जनप्रतिनिधियों की वेतन राशि , जाने गांव के सरपंच को अब कितना मिलेगा वेतन

आज के ताजा सोयाबीन प्लांट भाव

धुलिया (DHULIA)
संजय (SANJAY)-5000 +0
महाराष्ट्र (MAH.)-5010 -30
नंदूरबार (NANDURBAR)-5010 -30
नांदेड(NANDED)
श्रीनिवासएग्रो
SHRINIWAS AGRO)-5130 -50
उदगीर (UDGIR)
सचिन (SACHIN)-5175 -50
लातूर (LATUR)
ऑक्टोगन (OCTAGON)-5180 +0
धनराज (DHANRAJ)-5275 -25
अरिहंत (ARIHANT)-5200 +0
किसान मित्रा (KISAN MITRA)-5230 -20
एकदन्त (EKDANT KRUSHNOOR)- 5180 -20
हिंगोली (HINGOLI)
शिवपार्वती (SHIVPARVATI)-5100 +0
इन्दापुर (INDAPUR)
सोनई (SONAI)-5100 -50
कोल्हापुर (KOLHAPUR)
सन स्टार (SUN STAR)-5100 -25
नागपुर (NAGPUR)
शालीमार (SHALIMAR)-5125 -50

सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट

अमेरिका में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 4.7% घटाकर 117.03 मिलियन टन किया जुलाई अंत में सोयाबीन का स्टॉक 14.3% घटकर 8.16 मिलियन टन होने का अनुमान है। विश्व सोयाबीन का उत्पादन और अंतिम स्टॉक में कटौती की गयी यूएसडीए ने अमेरिकी सोयाबीन फसल के उपज (यील्ड) में कोई बदलाव नहीं किया सोयाबीन का अंतिम स्टॉक कम हुआ लेकिन बाजार की उम्मीद से अधिक है। उम्मीद से अधिक एंडिंग स्टॉक और निर्यात में गिरावट के कारण सीबीओटी सोयाबीन में गिरावट देखने को मिल रही है USDA की रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उम्मीद से ज्यादा स्टॉक होने की वजह से टेम्पररी दबाव दिखेगा।

यह भी पड़े – आज आगर मालवा मंडी में चना डालर के भाव में दिखी तेजी,मेथी सोयाबीन के भाव मे रही गिरावट

Follow On Google News – Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *