soybean rate today

Soybean Rate : रूस यूक्रेन के बिच बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़े सोयाबीन के भाव , जाने आज क्या भाव पर बिका सोयाबीन

Soybean Rate : रूस यूक्रेन के बिच बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़े सोयाबीन के भाव , जाने आज क्या भाव पर बिका सोयाबीन | आज सोयाबीन के बाजार भाव में लगातार तेजी मंदी देखने को मिल रही है | अभी वर्तमान में सोयाबीन के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है | पिछले दो दिनों में सोयाबीन की कीमतों 100 से 150 रु तक तेज देखने को मिल रहे है |

Soybean Rate Today

आज सोयाबीन की कीमतों में उछाल के बाद सोयाबीन के भाव 5200 रु के स्तर पर जाते दिखाई दिए है | देखते हे आज सोयाबीन के प्लांट भाव क्या देखने को मिले है |

अंतर्राष्ट्रीय तेल तिलहन बाजार मजबूती के साथ हुए बंद आज KLCE गिरावट के साथ खुला, कल इवनिंग सेशन में गिरावट देखी गयी थी परन्तु दिन के दुसरे हाफ में बाजार बढे थे। रशिया द्वारा यूक्रेन के पोर्ट पर लगातार हमला किये जाने से निर्यात के लिए पडा अनाज, तेल तिलहन हुआ तबाह साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में 23 जुलाई तक 70% फसल अंकुरित, सोया की 54% फसल अच्छी जो गत वर्ष 55% थी। 20 जुलाई वाले सप्ताह में अमरीका से 2.83 लाख टन सोया निर्यात इंस्पेक्शन की गयी जर्मनी सबसे बड़ा खरीदार बना कुल निर्यात 501.77 लाख टन पहुचा, गत वर्ष के 531 लाख टन से कम।

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

सोया प्लांट एमपी
अडाणी विल्मर लिमिटेड विदिशा 5100
अग्रवाल सोया नीमच
2/4/10 भाव 5100
अवी एग्री उज्जैन 5075
बंसल मंडीदीप 5100
बेतूल ऑयल सतना 5150
बेतूल ऑयल बेतूल 5150
कोरोनेशन,ब्यावरा
2/2/9.5 भाव 5070
0/0/9.5 भाव 5170
धानुका सोया नीमच
2/4/10 भाव 5125
0/4/10 भाव +100
धीरेंद्र सोया नीमच 5125
0/4/10 +100
दिव्य ज्योति (MS सोया) पचोर 5065
0/2/10 भाव +100
हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 5110
KN एग्री इटारसी 5110
0/2/10 5210
लाभांशी एग्रोटेक देवास 5050
आइडिया लक्ष्मी देवास 5000
K P सॉल्वेक्स निवाड़ी लेवाली नहीं
खंडवा ऑइल्स खंडवा 5075
कृति (कास्ता) देवास लेवाली नहीं
लिविंग फ़ूड शुजालपुर नहीं खुला
मित्तल सोया देवास 5075
0/3/10 5175
MS सॉल्वेक्स नीमच 5100
0/4/10 +100
नीमच प्रोटीन नीमच 5100
0/4/10 भाव +100
पतंजलि फूड 5025
(रुचि सोया मांगलिया)
प्रकाश (मनीष) पीथमपुर 5100
प्रेस्टीज ग्रुप देवास 5100
रामा फास्फेट धरमपुरी 5000
सांवरिया इटारसी 5150
श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 5030
सोनिक बायोकेम मंडीदीप 5050
सालासर हरदा (नहीं खुला)
स्नेहिल सोया देवास 5080
सतना सॉल्वेंट,सतना 5031
स्काईलार्क प्रोटीन प्रा.लिमिटेड झलारा उज्जैन 5075
सूर्या फूड मंदसौर 5100
वर्धमान सॉल्वेंट(अंबिका) कालापीपल 5025
वर्धमान सॉल्वेंट (अंबिका) जावरा 5100
विप्पी सोया देवास 4960

यह भी पड़े –

यह भी पड़े –

यह भी पड़े – विदेशी बाजारों में उछाला सोयाबीन का भाव,जाने आज 100 रु की तेजी के बाद क्या रहा आज का सोयाबीन का ताजा भाव

रूस यूक्रेन के बिच बढ़ा तनाव

वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों की चिंता से सोया तेल में मजबूती बनी हुयी है रूस और युक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारन वैश्विक स्तर पर खाद्यान्ना और खाद्य तेल आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ रही है इसके साथ काला सागर मार्ग बंद होने की खबरे आ चुकी है जिससे सीबीओटी सोया काम्प्लेक्स में मजबूती देखने मिल रही है रूस द्वरा युक्रेन के अनाज टर्मिनलों पर हमले की खबर पर भी बाजार ने मजबूत प्रतिक्रिया दी है दूसरी और USDA ने 2.83 लाख टन सोयाबीन निर्यात निरिक्षण की सुचना दी जो बाजार की उम्मीद के अनुरूप थी USDA अमेरिकी सोयाबीन की 55% की अच्छी से उत्कृष्ट स्थिति में रेटिंग देने की उम्मीद है जानकारों का कहना है की रूस और युक्रेन के बीच मौजूदा स्थिति बनी रहती है तब तक बाजार मजबूत रहने की संभावना है इधर बारिश के कारन से मंडियों में सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर हो रही है जिससे प्लांट अपनी पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे है इसके साथ ही सोयाबीन के भाव भी धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है वही सोया तेल में भी मांग का दबाव अच्छा रहने और विदेशो में तेजी के कारन हाजरी बाजार में सुधार देखने मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *