soybean report

soybean report : सोयाबीन के भाव में आखिर किस कारण से आया उछाल,देखे सोयाबीन की रिपोर्ट से जुडी पूरी जानकारी

soybean report : सोयाबीन के भाव में आखिर किस कारण से आया उछाल,देखे सोयाबीन की रिपोर्ट से जुडी पूरी जानकारी,आज के लेख में हम जानेगे सोयाबीन रिपोर्ट के बारे में की सोयाबीन के भाव में तेजी आने के पीछे आखिर क्या कारण हो सकता है |

Soybean Report

शॉर्ट कवरिंग के कारण सीबोट सोयाबीन कल मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था विशेषज्ञों के अनुसार अगले सप्ताह यूएसडीए की रिपोर्ट से पहले फंड अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर रहे हैं। सीबीओटी सोया कॉम्प्लेक्स को अमेरिका में सोयाबीन की फसल रेटिंग अनुमान घटने से भी समर्थन मिला यूएसडीए ने 62% सोयाबीन की फसल को अच्छी से उत्कृष्ट स्थिति में रेट किया जबकि विश्लेषक 65% रेटिंग की उम्मीद कर रहे थे। अमेरिकी निर्यातकों ने स्पेन को 1.65 लाख टन सोयाबीन बेचा ब्राजील का जून महीने में सोयाबीन निर्यात 13.11 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद जबकि जून 2022 में 9.9462 मिलियन टन निर्यात हुआ था। वही सोयमील निर्यात जून में 2.27 मिलियन टन पहुंचने का अनुमान जबकि जून 2022 में 2.16 मिलियन टन निर्यात हुआ था

यह भी पड़े – सरसो का ताजा भाव : सरसो के मंडी भाव में आया उछाल,जाने आज का सरसो का ताजा मंडी भाव

सीबोट सोया में आई तेजी

कल सायंकाल सीजन में KLCE बढ़त के साथ बंद सीबोट सोया, सोया तेल में बढ़त देखी गयी, सीबोट सोयामील व आईसीई कैनोला गिरावट के साथ बंद स्पेन ने अमरीका से 1.65 लाख टन सोया के आयात सौदे किये।

यह भी पड़े – आज का सोयाबीन का भाव : मध्यप्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव में गिरावट के बाद आज आया उछाल ,जाने आज का ताजा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *