Soybean Seed Report
Soybean Seed Report

Soybean Seed Report : किसान से सोयाबीन बीज खरीदते समय इन मुख्य स्टेप को करे फॉलो,मिलेगा सबसे सटीक सोयाबीन बीज

Soybean Seed Report : अगर आप सोयाबीन की खेती करते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद हो सकती है | क्योकि आज की इस पोस्ट मे हम जानेगे सोयाबीन बीज का चयन करने करने से पहले कौन कौन सी मुख्य स्टेप को फॉलो करना है जिससे आप सही और सबसे सोयाबीन बीज का चयन कर सके |

सोयाबीन बीज की बात करे तो हमेशा हमे ऐसे ही सोयाबीन बीज का चयन करना चाहिए जो हमारी जमीन के लिए उपयुक्त हो जैसे की हमारी जमीन पत्थरीली हो तो वहा पर हम ऐसी सोयाबीन का भी चयन कर सकते है जिसकी समयावधि कम समय की हो | अगर जमीन मे पानी भराव की स्थिति हो वहा पर हमे कम समय में आने वाले बीज का चयन नहीं करना चाहिए |

Soybean Seed Report
Soybean Seed Report

Soybean Seed Report – सोयाबीन बीज का चयन कैसे करे

सोयाबीन बीज का चयन करने से पहले हमे यह चेक करना होगा की इस सोयाबीन का भंडारण किसान के द्वारा किस स्थान पर किया गया है | हमेशा ऐसी सोयाबीन बीज ही खरीदे जिसे बोरियो में या टाट में रखकर भंडारण किया गया हो | अगर सोयाबीन को प्लास्टिक के कट्टो या किसी बंध स्थान पर रखा गया हो तो ऐसे सोयाबीन बीज को कभी भी न खरीदे |

यह भी पड़े – मानसून के आने मे लगेगा इतना समय,जाने मध्यप्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून देखे मानसून से जुडी पूरी रिपोर्ट

बहुत सी बार किसान बंधु सोयाबीन का खुला ढेर कर देते है जिससे ढेर के ऊपर की सोयाबीन तो सुख जाती है लेकिन अंदर की सोयाबीन को हवा नहीं मिल पाती है | इसलिए आप ऐसी ही सोयाबीन खरीदे जिसे की खुले एवं साफ स्थान पर रखा गया हो |

अंकुरण को कैसे करे चेक

सोयाबीन बीज का चयन करने के बाद अब आपको सोयाबीन का अंकुरण को चेक करना भी आवश्यक है | अंकुरण को चेक करने के लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे

  • एक बर्तन में पानी ले और उसे हल्का गर्म करे
  • पानी को गर्म करने के बाद उसमे 10 gm सोयाबीन को डाले
  • जिन सोयाबीन के दानो का अंकुरण अच्छा उन दोनों पर सल दिखाई देने लगेंगे |
  • जिन सोयाबीन के दानो पर सल नहीं दिखाई देंगे उन सोयाबीन दाने नहीं अंकुरित होंगे |
  • इस प्रकार आप सोयाबीन के दानो का वजन करने सोयाबीन का अंकुरण का अनुमान लगा सकते है |

यह भी पड़े – Sarso Taja Bhav -सरसो की कीमतो मे आने लगा उछाल,जाने तेजी के बाद आज का सरसो का ताजा मंडी भाव

बीज का उपचार करे

सोयाबीन बीज का अंकुरण अनुपात बढ़ाने के लिए आप बीज को उपचार सक सकते है | बीज को उपचारित करने से बीज का अंकुरण अनुपात में बढ़ोतरी हो सकती है | बीज को उपचारित करने से बीज को जमीन कीड़ो से भी बचाया जा सकता है | क्योकि बीज उपचार में फफूंदनाशक होता है जिससे सोयाबीन को बुवाई के बाद फफूंद से बचता है |

यह भी पड़े – Soybean Bajar Bhav : सोयाबीन के विदेशी बाजारो मे आई तेजी के बाद भी सोयाबीन के भाव मे क्यो आने लगी गिरावट,जाने कारण

पर्याप्त वर्षा का इंतजार करे

सोयाबीन की बुवाई करने से पहले आप यह सुनिश्चित करे की सोयाबीन की बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बारिश होनी चाहिए अगर बारिश की कमी होती है और सोयाबीन की बुवाई कर दी जाती है तो सोयाबीन बीज के अंकुरण की शमता भी कम हो जाती है |

WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *