vayda rate 12 july : आज की पोस्ट में हम वायदा बाजार भाव के बारे में जानने वाले हैं और देखेंगे कि आज वायदा फसलों के भाव में कितनी तेजी मंदी देखने को मिली है आज के वायदा बाजारों की तेजी मंदी की संपूर्ण जानकारी देखने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
मंडियों के भाव में उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से वायदा बाजार भाव पर ही होता है जिससे बात ही मंडियों में तेजी मंदी देखने को मिलती है वायदा बाजार भाव से ही आज के भाव का तेजी मंदी का अनुमान लगा सकते हैं
vayda rate 12 july
- आज अरंडी के वायदा भाव ₹10 तेजी के बाद 2410 प्रति क्विंटल के भाव खुला है
- धनिया के बाजारों में भी आज गिरावट देखने को मिली है धनिया का भाव आज ₹6800 प्रति क्विंटल के भाव पर देखने को मिला है |
- ग्वार गम की बाजार की बात करें तो कुमार कम के बाजार कल भी तेज थे और आज भी ₹34 की तेजी के बाद ₹11110 प्रति क्विंटल के भाव खुले है |
- ग्वार का भाव आज गिरावट के बाद ₹5528 प्रति क्विंटल के भाव खुला है बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रहे हैं ।
- जीरा का भाव आज भी तेजी के साथ खुला है जीरा के भाव में आज ₹45 की तेजी देखने को मिली है जीरा के भाव तेजी के बाद ₹59130 के भाव पर खुले हैं
- हल्दी के भाव में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है लगातार तेजी के बाद हल्दी का भाव आज ₹10880 के भाव खुला है बाजारों में ₹4 की तेजी के साथ खुलने की संभावना है
यह भी पड़े – गेहू का भाव 11 जुलाई 2023 : आज गेहू के भाव में रही हल्की तेजी ,देखे आज मंडियों में क्या भाव पर बिका गेहू
आज इन वायदा फसलों के दिखी तेजी
बात करे आज के वायदा बाजारों में तेजी की तो आज तिलहन फसलों में अरंडी के और सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिली है | आज मसाला जिंसों के वायदा भाव में धनिया के भाव में गिरावट रही है वही हल्दी और जीरा का भाव तेज देखने को मिल रहे है |
यह भी पड़े – आज सरसो के भाव में रही जोरदार उठापटक,जानिए आज सरसो का क्या भाव देखने को मिला
Follow On Google News – Google News
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे
-
सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर भी सोयाबीन के बाजार भाव में आई गिरावट
आज के सोयाबीन प्लांट भाव में कितनी उठापटक देखने को मिली हे इसकी जानकारी को हम इस पोस्ट में जानेगे | आज सोयाबीन के बाजारों ………….
-
मध्यप्रदेश में चना की बुवाई अधिक होने से भाव में आई अच्छी तेजी,जाने आज के भाव
मध्यप्रदेश में चने की बुवाई अधिक हो सकती हे,क्यों की बारिश की कमी को देखते हुए कम सिचाई से होने वाले फसल चने की बुवाई ………….
-
नई सोयाबीन की लेवाली बढ़ने से भाव में तेजी,जाने नई सोयाबीन कितने भाव पर बिका
आने वाले छ:-सात दिनों मे सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है। घटी कीमत पर भी प्लांटों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से गत ………….
-
सोयाबीन की फसल बारिश से हुई खराब,देखे आज का ताजा सोयाबीन प्लांट भाव
सोयाबीन पर मौसम की मार पड़ रही। लगातार बारिश होने से सोयाबीन की फसल का दाना फिर से अंकुरित हो रहा है। जिससे किसानों को ………….