jeera vayda bajar bhav

Ncdex Vayda Market- कमजोरी के साथ खुले आज के वायदा बाजार,जीरा के विदेशी मार्केट में दिखी बड़ी गिरावट

आज की पोस्ट में हम जानेंगे सभी फसलों के ताजा वायदा बाजार भाव के बारे में की आज वायदा बाजार में कितनी तेजी मंदी देखने को मिली है । आज हल्दी के बाजार में गिरावट देखने को मिला है हल्दी के बाजार आज 250 रुपए की मंदी के साथ 15916 रुपए के भाव पर खुले हैं | आइए जानते हे वायदा बाजार भाव की पूरी रिपोर्ट निचे पोस्ट में अपडेट की गयी हे पूरा पड़े |

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now

Google News  Join Now

यह भी पड़े- प्याज के निर्यात सरकार ने लगाया 40 प्रतिशत टेक्स, किसान मंडी बंद कर उतरे विरोध प्रदर्शन करने

Ncdex Vayda Market Today

  • अरंडी का भाव आज 6200 रु के साथ खुला है अरंडी का भाव आज 52 रु की मंदी के साथ खुला है |
  • खल के भाव में आज 10 रु की तेजी रही है खल का भाव 2623 रु के भाव खुला है |
  • धनिया के भाव में आज 72 रु की मंदी के साथ बाजार 7318 रु के भाव खुला है |
  • ग्वार गम के बाजार में आज 92 रु की मंदी रही है | ग्वार गम का भाव 12780 रु के भाव पर खुला है |
  • जीरा के भाव में आज 2365 रु की बड़ी मंदी रही हे और जीरा का भाव 55550 के भाव खुला है |
  • हल्दी का भाव 15916 रु के भाव पर खुला है और हल्दी के भाव में 248 रु की तेजी दर्ज की है |

यह भी पड़े- आज के सरसो मंडी भाव में कितनी रही उठापटक, देखे आज के ताजा सोयाबीन मंडी भाव

किसान दर्शकों पर प्रकाशित किए गए संपूर्ण भाव हमारे द्वारा Ncdex वेबसाइट से लिए गए हैं | Ncdex बाजारों में लगातार तेजी मंदी जारी रहती हे | इसमें अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि रहती तो इसमें हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी | अगर आप एक रोज के Ncdex के बाजार भाव जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट https://mandibhavtoday.com/ पर विजिट कर सकते हैं ,और रोज के ताजा मंडियों के भाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *