आज मंडी में लहसुन के बाजार में फिर सुधार देखने को मिला है सुधार के बाद लहसुन के बाजार लगभग ₹500 प्रति क्विंटल तक तेज देखने को मिले हैं लहसुन की आवकों में लगातार गिरावट देखने को मिली है आज लहसुन की कुल आवत नीमच मंडी में 3500 कट्टो की देखने को मिली है जो कि कल की अपेक्षा आदि देखने को है जिसके कारण बाजारों में आज लहसुन के भाव तेज देखने को मिले हैं
लहसुन का बाजार भाव
आज का लहसुन बाजार भाव बात करें लहसुन के बढ़िया मालो की तो बढ़िया माल ऊपर में 25500 रुपए प्रति कुंतल तक बिका है | स्पेशल लहसुन आज नीमच मंडी में 20000 से ₹25000 प्रती कुंतल तक बिका है | बात करें फुलगोला मालो की तो फुलगोला मॉल 18000 से ₹20000 प्रति किवंटल तक बिका है |
मीडियम फुल गोला बेस्ट मॉल 15000 से 18000 रुपए प्रति कुंतल तकबिका है मीडियम माल आज नीमच मंडी के अंदर 12000 से ₹15000 प्रति कुंतल तक बिके हैं छोटे मॉल की बात करें तो नीमच मंडी में9000 से 12000 प्रति कुंतल तक देखने को मिली है
सोया के भाव पहुंचे अपने निचले स्तर के स्पॉट पर , आज का सोया मंडी भाव
लहसुन के भाव में तेजी
आज लहसुन के बाजार भाव में अच्छा उछाल देखने को मिला है लहसुन की बाजार आज 500 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज देखने को मिले हैं तेजी के बाद नीमच मंडी में लहसुन का भाव 2500 रुपए प्रति कुंतल के स्तर पर पहुंच गया है आंखों में आज कमी देखने को मिली है जिससे बाजार तेज हो तो दिखाई दिए हैं है |
यह भी पड़े – प्याज और लहसुन के भाव में आज आई बड़ी गिरावट , इंदौर मंडी का ताजा भाव 20 दिसम्बर के अनुसार
ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap Group
Follow On Google News – Google News