लहसुन की फसल की पत्तिया पड़ रही है पिली , तो किसान बंधु करे इस विधि का उपयोग मिलेगा लहसुन का बम्पर उत्पादन | लहसुन की फसल को पिली पड़ने का एक मुख्य कारण फसल में एक से अधिक रोगो का होना , पानी का जमा होना या उर्वरक नत्रजन का काम होने से यह प्रमुख लक्षण हो सकते है |
यह भी पड़े — सोया के बाजार भाव में दिखा घटबढ़ का रुख , आज का सोया मंडी भाव 21 दिसम्बर 2023 के अनुसार

लहसुन की पतियों का पीला पड़ना
अभी वर्तमान में सभी किसान बंधुओ ने लहसुन की फसल की बोवाई कर दी है और लहसुन की फसल अभी 60 दिन की अवधि की हो गयी है उन लहसुन की फसल में अभी पिलासपान दिखाई दे रहा है तो किसान बंधु अगर आपकी लहसुन की फसल की पत्तिया भी पिली पड़ रही है तो आप अपने लहसुन के खेत में इस पोस्ट में बताये जरूरी काम कर ले ताकि आपको लहसुन का बम्पर उत्पादन प्राप्त हो सके |
पानी के निकास की व्यवस्था करे
अगर आपकी लहसुन की फसल में जल भराव की िस्थति बनी हुई है तो आप अपने खेत में पानी के निकास की उचित व्यवस्था करे और लहसुन के खेत को सूखने दे जल्दी सिचाई न करे जिससे आपके खेत में बराबर मात्रा में नमी रहेगी और लहसुन की फसल का पिलासपन खत्म हो जायेगा |
उर्वरक की मात्रा पूरी करे
अगर आपने अभी तक लहसुन की फसल में पर्याप्त उर्वरक नहीं दिया है तो आप अपनी लहसुन की फसल में यूरिया का छिड़काव फसल सिचाई या निदाई के समय में करे जिससे फसल में पिलासपन की समस्या समाप्त हो जाएगी |
दवाई का करे स्प्रे
अगर आपने ऊपर दिए गए दोनों स्टेप को पहले ही फॉलो कर दिया तो आप इन दवाइयों को स्प्रे कर सकते है –
- डाईथेन एम 45 की दो ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
- रोगर 1 मि.ली./लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap Group
Follow On Google News – Google News