चीन सरकार ने अपने देश की बीज कंपनियों से मक्का व सोयाबीन बीज आयात करने की दी अनुमति, जानिए भाव पर कितना पड़ेगा असर

चीन ने अपने देश की बीज कंपनियों से जीएमओ मक्का व सोया बीज आयात करने की अनुमति दे दी है।अगर भविष्य में चीन दवारा जीएमओ फसल का बड़े स्तर पर उत्पादन होता है तो अमेरिकी और ब्राजील की चिंता बढ़ सकती है क्योंकि अमेरिका व ब्राजील से चीन बड़ी मात्रा में मक्का व सोया का आयात करता है।

सरसो किसानो के लिए बड़ी खबर – सरसो के ताजा भाव मे बनने लगी तेजी उम्मीद , देखे आज के सभी मंडियों के ताजा भाव

चीन ने 26 कंपनियों को बीज आयात कर बिक्री और वितरित करने की अनुमति दे दी है। दूसरी और सोयाबीन की पेराई बढ़ने के चलते अमेरिका में र्सायामील की सप्लाई बढ़ रही है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयम्सील की कीमतों में कमजोरी से (+) स्थानीय सोयाबीन की कीमत पर भी दबाव बना हुआ है।

ज्वाइन मंडी भाव व्हाट्सअप ग्रुप – Join Whatsaap Group

Follow On Google News – Google News

इधर, सोया तेल में भी डिमांड का सपोर्ट नहीं होने से कीमतें धीरे-धीरे नीचे जा रही हैं। सोया तेल इंदौर घटकर 865-870 रुपये दस किलो रह गया। मूंगफली तेल में आंशिक सुधार रहा। छावनी मंडी में सोयाबीन 4700-4850 सरसों निमाडी 6200-6300 रायडा 4800- 4900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

यह भी पड़े – सफेद चांदी की चमक में आई बढ़ोतरी भाव पहुंचे आसमान पर ,देखे सभी राज्यों के आज के ताजा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *