लाड़ली बहना योजना की आठवी किस्त 10 जनवरी को जारी होने वाली है | जिसमे महिलाओ के खाते मे अगली किस्त का भुगतान भी किया जाना है | जिसमे महिलाओ को लाड़ली योजना की राशि का भुगतान किया जाना है जिसमे 1250 रु सहायता राशि दी जाएगी |
लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना की अगली किस्त की का भुगतान 10 जनवरी 2024 को किया जाना है जिसमे लाड़ली बहनो को को इस माह 1250 की राशि का भुगतान किया जाना है | जो लाड़ली बहना योजना के पात्र बहनो के आधार लिंक खाते में जमा की जाएगी |
- हाल ही में इंदौर से सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों की बैठक ली थी जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि अंतरित की जायेगी। पूरे प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। ।
- सीएम ने कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। इस दौरान महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये क्रियान्वित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाये।
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर महिलाओं की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “लाड़ली बहनों, 10 तारीख आने वाली है…। एक बार फिर आपके खाते में खुशियों की किस्त जमा होगी।”