sarso bajar bhav 04 august

सरसो कीमतों में आने लगा जबरदस्त उछाल,देखे सरसो के भाव से जुडी तेजी मंदी की पूरी रिपोर्ट

सरसो कीमतों में आने लगा जबरदस्त उछाल,देखे सरसो के भाव से जुडी तेजी मंदी की पूरी रिपोर्ट | सरसो के बाजार भाव में जबरदस्त तेजी को मिल रही है | अभी वर्तमान में सरसो के बाजार भाव में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है | इस एक सप्ताह में सरसो के भाव में 200 रु की तेजी देखने को मिल रही है |

आज का सरसो का भाव

कोलकाता (KOLKATA)
यूपी लाइन (UP)-5800/5900+0
एमपी लाइन (MP)-5800/5900+0
बारां (BARAN)5050/5550
आवक (ARRIVAL) 4500/5000
सुमेरपुर (SUMERPUR)5400/5500-100
आवक (ARRIVAL) 2000
मेड़ता सिटी (MERTA CITY)5400/5425+25
आवक (ARRIVAL) 400/500
श्योपुर (SHEOPUR)5350/5400+0
आवक (ARRIVAL) 1000
अलीगढ (ALIGARH)5050+50
आवक (ARRIVAL) 600/700

यह भी पड़े – Soybean Bajar Bhav : सोयाबीन के भाव में आज दिखा तेजी का माहौल,जाने आज के ताजा सोयाबीन प्लांट भाव

मजबूत मांग से सरसों की कीमतों में तेजी, महीने भर में करीब 400-500 रुपये क्विंटल बढ़े दाम

सरसों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। इसकी वजह आवक कमजोर पड़ना, साथ ही इसकी मांग बढ़ने से भी कीमतों में तेजी को सहारा मिला है। इस तेजी से पहले सरसों के भाव में सुस्ती देखी जा रही थी क्योंकि इस साल सरसों की बंपर पैदावार हुई है। बीते एक महीने से सरसों के भाव सुधर रहे हैं। महीने भर में सरसों के भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं। सरसों की मंडी जयपुर में सरसों 5950/5975 रुपये बिक रही है। महीने भर पहले भाव 5400 से 5500 रुपये क्विंटल था। जून महीने के दौरान मंडियों में करीब 2.35 लाख टन सरसों की आवक हुई थी, जो जुलाई महीने में घटकर 2.05 लाख टन रह गई। आवक 12 फीसदी से ज्यादा घटने के कारण सरसों की कीमतों में तेजी आई है। आवक के साथ ही सरसों की मांग बढ़ी है। बारिश और आगे त्योहारों के दौरान सरसों तेल की खपत बढ़ने की उम्मीद में तेल मिल वालों की ओर से सरसों की मांग बढ़ी है। जानकारों के मुताबिक त्योहारी मांग को देखते हुए आगे सरसों की कीमतों में 150-200 की तेजी रह सकती है।

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *