mosam vibagh latest update

Mansun Alert : मौसम विभाग की लेटेस्ट जानकारी के अनुसार , 24 घंटो में होगी इन जिलों में झमाझम बारिश

अभी पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश नहीं हो रही हे जिसके चलते किसानो की चिंता बढ़ रही हे ,ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश से मानसून रूठ गया है। मानसून की शुरुआती सीजन में हुई झमाझम बारिश की गति अब धीमी हो गई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग की लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटो में कुछ जिलों में झमाझम बारिश होने की सम्भावना जताई गयी है |

Also Read – बारिश की कमी से सोयाबीन का उत्पादन होगा प्रभावित , जाने आज सोयाबीन के भाव में कितनी रही तेजी

जाने मध्यप्रदेश में केसा रहेगा मानसून

प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं हो रही। यही कारण है कि प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा 7 फीसदी घट गया है। अशोकनगर, ग्वालियर, सतना, बड़वानी, खरगोन ऐसे जिले हैं, जहां औसत से बहुत कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश का 67 फीसदी हिस्सा ऐसा है जहां सूखे जैसी तस्वीर है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित 35 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। नीमच मंदसौर जिलों में तो 15 दिन से बूंदाबांदी भी नहीं हो पाई है |

also Read – आज के प्रतापगढ़ मंडी के सभी फसलों के भाव,लहसुन,सोयाबीन,चना के दामों में दिखा जोरदार उछाल

इन जिलों में किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदा जिलों में कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

तापमान की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक तापमान में विशेष अंतर नहीं देखा जायेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान औसतन 29 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की जानकारी दी गयी है |

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *