औद्योगिक मांग घटने तथा सप्लाई सुधरने से अरंडी तेल के भाव 13500/13600 रूपये प्रति कुंटल बोले गए | राजस्थान की मंडियों में बिकवाली घटने से अरंडी के भाव 6300/6500 रूपये प्रति कुंटल के स्तर पर पहुंच गए हे | सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स अरंडी वायदा सितंबर डिलीवरी 45 रूपये बढ़कर 6317 रूपये प्रति क्विंटल हो गया | आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं जताई है | आगे अरंडी का बाजार सीमित उतार चढ़ाव के बीच घूमता रह सकता है |
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |
यह भी पड़े- मौसम विभाग की लेटेस्ट जानकारी के अनुसार , 24 घंटो में होगी इन जिलों में झमाझम बारिश
CASTORSEED / अरंडी के भाव
कड़ी (KADI)-6140/6300
डीसा (DEESA)-6200/6250
सिद्धपुर (SIDHPUR)-6200/6300
पालनपुर (PALANPUR)-6225/6280
पाटन (PATAN)-6100/6290
विषनगर (VISHNAGAR)-6175/6325
विजापुर (VIJAPUR)-6125/6250
हारिज (HARIJ)-6175/6305
मेहसाना (MEHSANA)-6175/6250
भाभर (BHABHAR)-6250/6325
पंथावडा (PANTHAWADA)-6200/6250
लाखनी (LAKHANI)-6250/6300
कलोल (KALOL)-6235/6265
राधनपुर (RADHANPUR)-6150/6250
जूनागढ़ (JUNAGARH)-6425/6500
थरा (THARA)-6150/6250
दियोधर (DIYODHAR)-6250/6350
जगाना (JAGANA)-6350
अडानी मूंदड़ा (ADANI MUNDRA)-6350
बेचाराजी (BECHARAJI)-6125/6225
थारड (THARAD)-6250/6285
मनसा (MANSA)-6175/6275
भीलडी (BHILDI)-6250/6325
गुंदरी (GUNDARI)-6175/6225
साबरकांठा (SABARKANTHA)-6300/6400
बनासकांठा (BANASKANTHA)-6350/6400
ऊंझा (UNJHA)-6275/6375
पिलूडा (PILUDA)-6225/6275
डिवेल (DIVEL)-6350
यह भी पड़े- बारिश की कमी से सोयाबीन का उत्पादन होगा प्रभावित , जाने आज सोयाबीन के भाव में कितनी रही तेजी
सीपीओ गिरावट की उम्मीद दिखी कम
विदेशों में सीपीओ के भाव 940 से घटकर 900 डालर प्रति टन रह जाने एवं वनस्पति घी निर्माताओं की मांग घटने से कांदला में सीपीओ के भाव 7850 से घटकर 7550 रुपए प्रति कुंटल रह गए | सटोरिया लिवाली घटने से केएलसी में सीपीओ वायदा सितम्बर 3806 से घटकर 3700 रिंगिट प्रति टन रह गया | स्टाक व मांग को देखते हुए कूरड पाम आयल की कीमतों में ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है |