sarkar karegi gehu ka ayat

गेहू की कीमतों की उछाल ने सरकार को कर दिया परेशान रूस से आयत करने का कर रहे हे विचार

चुनावी वर्ष के चलते हुये गेहू में लगातार बढ़ते हुए दामों के कारण सरकार की चिंता बढ़ रही हे और कही राज्यों में बारिस की कमी के कारण आने वाली सीजन की फसल गेहू पैदावार पर भी असर दिखाई देगा | इसके चले गेहू के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही हे |इस कारण सरकार विदेशो से गेहू आयत करने की सोच रही हे |

रूस से गेहू खरीदने पर विचार

घरेलु बाजार और अंतराष्ट्रीय बाजार में गेहू में भाव में लगातार उछाल के बाद सरकार ने रूस से गेहू का आयत करने का फैसला लेने की सोच रही हे ,रूस से गेहू खरीदने पर पर बात पर चर्चा शुरू हो गयी हे |

जाने आज का ताजा मंडी भाव

सीहोर
गेहूँ लोकवन- 2700-2900 (+100)
गेहूं मिल क्वालिटी – 2375-2425 (+25)
गेहूँ शरबती- 4200 (+200)
पिपरिया
गेहूँ मिल क्वालिटी – 2330-2390
ग्वालियर
गेहूँ मिल क्वालिटी – 2300
गेहूँ बेस्ट टुकड़ी – 2350
रायपुर – 2535 (+35)
बिलासपुर – 2540 (+40)
दुर्ग – 2535 (+35)
दरभंगा – 2500 (+0)
रायबरेली – 2430 (+0)
हाजीपुर – 2490 (-10)
फर्रुखाबाद – 2400
इटारसी
-2380/2400+10
बढ़िया टुकड़ी – 2400/2420
गोरखपुर -2325/2350+0
गंजबसोदा
मिल क्वालिटी -2350/2400+0
1544-2600/2900+100
सरबती -2900/4000+0
नजफगढ़ -2300/2340
नरेला -2250/2400
समस्तीपुर – 2500+0
बुलंदशहर – 2200
तिलहर -2310+0
डिबाई -2270/2280+04
खैर -2240 +0
छिंदवाड़ा-2440/2700
बिल्सी -2225+0
बहजोई -2250+0
जयपुर -2400/2450+0
अलीग़ढ -2240

सस्ते भाव गेहू निर्यात की योजना

रूस से गेहू निर्यात करने डिस्काउंट करने का ऑफर किया हे ,भारत रूस से 8 से 9 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं इंपोर्ट कर सकती है जिससे घरेलू मार्केट में त्योहारी सीजन से लेकर चुनावों के दौरान घरेलू मार्केट में गेहूं की कीमतों को कम रखने में मदद मिल सके. रूस ने डिस्काउंट पर गेहूं सप्लाई करने का ऑफर दिया है. रूस पर आर्थिक प्रतिबंध होने के बावजूद रूस से खाद्य वस्तुओं के एक्सपोर्ट पर कोई रोक नहीं है.भारत ने रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद भी कच्चे तेलों का आयत किया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *