soyabean ke videshi bajaro me teji

Ncdex Market- वायदा फसलों के भाव में दिखा तेजी की जोश ,देखे आज के वायदा भाव में कितनी रही तेजी मंदी

Ncdex Market- आज की पोस्ट में हम जानेंगे सभी फसलों के ताजा वायदा बाजार भाव के बारे में की आज वायदा बाजार में कितनी तेजी मंदी देखने को मिली है  | आज जीरा के बाजार भाव में फिर अच्छी तेजी देखने को मिली है जीरा के बाजार आज 550 रुपए की तेजी के साथ 54200 रुपए के भाव पर खुले हैं | आइए जानते हे वायदा बाजार भाव की पूरी रिपोर्ट निचे पोस्ट में अपडेट की गयी हे पूरा पड़े | जीरा विदेशी मांग में तेजी होने से कीमतों में दिखा उछाल | इस वर्ष राजस्थान में जीरा की बुवाई ज्यादा मात्रा में देखने को मिल सकती हे |

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

यह भी पढ़े- सोयाबीन किसानो की उमीदे टूटी ,किसानो ने खड़ी फसलों पर में चलाया रोटावेटर

वायदा बाजार भाव

अरंडी का भाव आज 6178 रु के साथ खुला है |
अरंडी का वायदा भाव आज 16 रु की तेजी के साथ खुला |

खल का भाव 2755 रु के भाव खुला है |
खल का वायदा भाव आज 44 रु की तेजी के साथ खुला |

धनिया बाजार 7072 रु के भाव खुला है |
धनिया का वायदा भाव आज 60 रु की तेजी के साथ खुला |

ग्वार गम का भाव 12917 रु के भाव पर खुला है |
ग्वार गम का वायदा भाव आज 120 रु की तेजी के साथ खुला |

जीरा का भाव 54150 के भाव खुला है |
जीरा का वायदा भाव आज 485 रु की तेजी के साथ खुला |

ग्वार का भाव 6245 रु के भाव पर खुला है |
ग्वार का वायदा भाव आज 43 रु की तेजी के साथ खुला |

हल्दी का भाव 14722 रु के भाव पर खुला है |
हल्दी का वायदा भाव आज 264 रु की तेजी के साथ खुला |

इसबगोल का भाव 26375 रु के भाव पर खुला है |
इसबगोल का वायदा भाव आज 20 रु की तेजी के साथ खुला |

यह भी पढ़े- सोयाबीन प्लांट भाव में आज दिखा 100 रु प्रति क्विण्टल का उछाल , देखे आज के ताजा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *