बारिश ने तोडा पिछले साल का रिकॉर्ड,24 घंटो से लगातार हुई झमाझम बारिश का अलर्ट हुआ जारी

पिछले कई दिनों से नहीं हो रही वर्षा ने 2 दिनों में ही पुरे प्रदेश को बारिश से भीगा दिया हे | राज्यों में शुक्रवार से ही तेज बारिश का दौर जारी है | बीते 24 घंटे में हुई झमाझम बारिश ने पिछले सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है | इस दौरान शहर में 7 से 8 इंच बारिश हुई है | वहीं इससे पहले साल में 6.65 इंच बारिश हुई हे | शनिवार व रविवार को भी सभी राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है | शुक्रवार रात 11 बजे तक 78.4 मिमी वर्षा हुई, लेकिन रीगल स्थित प्रदूषण विभाग के मौसम केंद्र 108 मिमी दर्ज की गई है | वर्षा की तेज बौछारों के कारण न्यूनतम द्श्यता गिरकर 400 मीटर तक पहुंची | शहर में शाम चार बजे तक जहां 4 हजार मीटर द्श्यता थी, वही 4.18 पर गिरकर 2500 मीटर पहुंची |वही शाम 5.58 बजे न्यूनतम द्श्यता 400 मीटर तक दर्ज की गई |

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

बारिश का औसत रिकार्ड हुआ पूरा

पिछले 24 घंटे के दौरान से हो रही भारी बारिश के कारण राज्यों में औसत बारिश का रिकार्ड भी पूरा कर लिया गया है | शहर की औसत बारिश का आंकड़ा 37 इंच है | वहीं अब तक 38 इंच तक बारिश हो चुकी है,जो कि औसत से भी ज्‍यादा हो गया है | भारी बारिश को देखते हुए जिलों के नगर निगम के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश | उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के संपर्क में रहे | इसके साथ ही नगर निगम ने विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं | शुक्रवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा जिलों में शनिवार को आरेंज अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इस वजह से कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है |

शनिवार व रविवार को भारी वर्षा के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में तेज बारिश की आशंका जताई गयी हे | कहि जिलों के मध्य अलर्ट भी जारी किया गया हे | भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी पूर्वी मप्र पर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है | वही एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, रायसेन, सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से बीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है | इस वजह से शनिवार व रविवार को भी शहर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है | एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर शुक्रवार रात 11.30 बजे तक 78.4 मिलीमीटर दर्ज किया | शहर में शाम को तेज वर्षा के दौरान द्श्यता गिरने के कारण एयरपोर्ट पर एक विमान कुछ देर तक हवा में रहकर लैंडिंग के लिए इंतजार करना पड़ा, मौसम साफ होने पर विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई |

इंदौर में सितंबर माह की औसत वर्षा (182.2 मिमी) का कोटा पूरा हो चुका है और इस वर्ष सितंबर माह में अब तक 264.2 मिमी वर्षा हो चुकी है। वही इंदौर में मानसून के चार माह में अब तक 893.2 मिमी वर्षा हो चुकी है और औसत वर्षा (929.4 मिमी) का कोटा पूरा करने के लिए 36 मिमी वर्षा की जरुरत है | शनिवार को होने वाली वर्षा में सीजन की औसत वर्षा कोटा पूरा होने की संभावना है |

महत्वपूर्ण खबर– अंतराष्टीय सोयाबीन के बाजार भाव मे आई तेजी से सोयाबीन के प्लांट भाव मे आया उछाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *