घटी हुई कीमत पर भी सोयाबीन का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप जलगांव में सोयाबीन 4950 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की मंदी आई थी। अंतर्राष्टां रीय खाद्य तेल वायदा में साप्ताहिक अवकाश रहा। इससे पूर्व निवेशकों की मजबूत लिवाली से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 122 सेंट प्रति पौंड और केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 5 रिंगिट प्रति टन की तेजी आई थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है।। कृषि मंत्रालय के अनुसार देश में सोयाबीन की बिजाई 125 लाख हेक्टेयर से अधिक में हुई है जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है। बिजाई का रकबा बढ़ने के कारण उत्पादन अधिक होने की संभावना है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों में बिकवाली के कारण के सोयाबीन के भाव 5000/5100 रुपए तथा लूज में 4700/4800 रुपए प्रति क्विंटल रह में गए। सांगली लाइन में नया सोयाबीन की आवक शुरू हो गयी है तथा इसके भाव 3500 /4500 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। आने वाले समय में ये मालो का दबाव बढ़ाने लगेगा, बकाया स्टाक अधिक होने तथा नये सीजन को देखते हुए तेजी की संभावना नहीं है बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
सोया प्लांट महाराष्ट्र | SOYA PLANT MAH
धुलिया (DHULIA)
दीसान (DEESAN)-5000-25
ओमश्री (OMSHREE)-5000-25
संजय (SANJAY)-NO BUYING
महाराष्ट्र (MAH.)-4940/4980-20
नंदूरबार (NANDURBAR)-4990+10
गंगाखेड़ (GANGAKHED)-4950-10
श्रीनिवासएग्रो
SHRINIWAS AGRO)-5000+30
कोहिनूर (KOHINOOR)-NO BUYING
कपिल (KAPIL)-4975+0
साईस्मरण (SAISMARAN)-NO BUYING
उदगीर (UDGIR)
नारायण एग्रो
(NARAYAN AGRO)-5000-50
सोलापुर (SOLAPUR)
सदगुरु (SADGURU)-5050+0
लातूर (LATUR)
ऑक्टोगन (OCTAGON)-5050+0
बार्शी (BARSHI)
दर्शन सॉल्वेंट (DARSHANA SOLVENT)-5000+0
सांगली (SANGLI)
राजाराम (RAJARAM)-5000+0
राधाकृष्णा (RADHAKRISHNA)-4975+0
नागपुर (NAGPUR)
शालीमार (SHALIMAR)-4925-25
राजस्थान सोया प्लांट
सोयुग बूंदी(SOYUG BUNDI)-4800+0
सोया प्लांट एमपी | SOYA PIANT MP
कोरोनेशन,ब्यावरा
नया 4825
पुराना 4950
धानुका सोया नीमच
पुराना
2/4/10 भाव 5000
नया
2/4/15 भाव 4675
KN एग्री इटारसी
नया 4650
पुराना 4900
आइडिया लक्ष्मी देवास
2/2/10 भाव 4700
2/2/15 भाव 4450
खंडवा ऑइल्स खंडवा
पुराना 4850
नया 4750
MS सॉल्वेक्स नीमच
2/4/10 भाव 4800
नीमच प्रोटीन नीमच
पुराना
2/4/10 भाव 4975
नया
2/4/15 भाव 4625
प्रकाश (मनीष) पीथमपुर
2/4/10 भाव 4825
प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4900
पतंजलि फूड 4800
रुचि सोया मंगलिया
रामा फास्फेट धरमपुरी 4750
R H सॉल्वेक्स सिवनी 4875
सांवरिया इटारसी 4950
श्री महेश रिफाइनरी शिप्रा 4750
सूर्या फूड मंदसौर
2/4/10 भाव 4950
वर्धमान सॉल्वेंट
(अंबिका) कालापीपल
2/4/10 भाव 4700
विप्पी सोया देवास 4950
यह भी पड़े– मध्यप्रदेश में तेजी से शुरू हुई चना की बुवाई,जाने मंडियों में कितना हे चने का भाव