दीपावली के उपलक्ष्य में अब इतने दिन बंद रहेगी प्रदेश की प्रमुख मंडिया , जाने कितने दिन बाद खुलेगी प्रदेश की सभी मंडिया

आने वाले समय में मंडियों में लगातार अवकाश देखने को मिल रहा है । जिसके बाद प्रदेश की संपूर्ण मंडियां अगले 8 दिन तक बंद रहने वाली है जिसको लेकर संपूर्ण जानकारी को हम आज की इस पोस्ट में देने वाले हैं मंडियों का अवकाश दीपावली को लेकर जारी होने वाला है जिसमें मंडियों का आठ दिवस की अवकाश रहने वाला है ।

मंडियों में रहेगा 8 दिवसीय अवकाश

अभी हाल ही में आ रहे हैं दीपावली पर्व को देखते हुए प्रदेश की सभी मंडियों में अगली 10 तारीख से अवकाश रहने वाला है मंडी व्यापारी संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिनांक 10/11/23 धनतेरस पर्व, शनिवार दिनांक 11/11/23 रूपचौदस पर्व, रविवार दिनांक 12/11/23 दीपावली पर्व, सोमवार दिनांक 13/11/23 गोरधन पर्व, मंगलवार दिनांक 14/11/23 भाई दूज पर्व, बूधवार दिनांक 15/11/23 बिरसा मुंडा जयंती शासकीय अवकाश, शुक्रवार दिनांक 17/11/23 मतदान दिवस शासकीय अवकाश, रविवार दिनांक 19/11/23 सामान्य अवकाश होने के कारण प्रदेश की सम्पूर्ण मंडिया बंद रहने वाली है |

यह भी पड़े – आज फिर बड़े सोयाबीन के प्लांट भाव के दाम , सोयाबीन के प्लांट भाव में 25 रु की तेजी की गयी दर्ज

किसान बंधु विशेषकर ध्यान रखे

किसान बंधुओ से निवेदन हे की वह अपनी कृषि उपज को बेचने से पहले मंडियों में आ रहे अवकाश की जानकारी को ध्यान में रखे ताकि किसान बंधुओ को सही भाव प्राप्त हो सके |

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *