इस वर्ष लहसुन के भाव में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है | जिसके कारण किसानो के चेहरे पर ख़ुशी का माहौल देखने को मिला है | इस सप्ताह लहसुन के बाजार भाव तेजी के बाद 41000 रु प्रति किवंटल के स्तर पर जा पहुंचे है |
लहसुन के भाव पहुंचे 41000 रु के पार
इस सप्ताह लहसुन के भाव में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है | इस सप्ताह में सोयाबीन के बाजर भाव में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी है | तेजी के बाद लहसुन के भाव इस साल के सबसे अधिकतम मूल्य को तोड़ कर 41000 रु प्रति किवंटल के स्तर पर जाते हुए है | जिसकी जानकारी की हम निचे वीडियो के माध्यम से भी आप तक पहुचंगे ताकि आपको लहुसन की क़्वालिटी की भी जानकारी आसानी देख सके |
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित कृषि उपज मंडी में लहसुन की सबसे बेस्ट क़्वालिटी 41000 रु प्रति किवंटल तक देखने को मिले है | जिसकी क़्वालिटी निचे वीडियो में अपलोड की गयी है |
लहसुन के क़्वालिटी अनुसार भाव
लहसुन की क़्वालिटी की जानकारी निचे दी गयी सूचि में अपडेट की गयी है |