नवम्बर मौसम अलर्ट – 26 ओर 27 नवम्बर को बारिश की संभावना किसान बंधु करे ये जरूरी काम

कई दिनों के बाद एक बार फिर बारिश होने जा रही है जो 28 सितंबर को बारिश हुई थी जिसके बाद फिर बारिश की संभावना नहीं रही बादल छाते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई अगर यह बारिश होती है तो कई किसानों के लिए वरदान साबित होगी कुछ जगह पर अभी पानी की समस्या आने लगी है अभी अगर फिलहाल में बारिश होती है तो फायदा ही फायदा होगा नुकसान कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगा और

मौसम में गर्माहट का माहौल

अभी ठंड का भी आता पता नहीं है जो कुछ दीपावली के आसपास ठंड का एहसास हुआ था लेकिन वह तीन-चार दिन ही रहा और फिर गर्मी पड़ने लगी है | अब जानते हैं आगे मौसम कैसा रहेगा जो 25 तारीख से कुछ जगह पर बादल मंडराने लगेंगे और 26 तारीख को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना इसका कारण,देखा जाए तो एक ट्रफ लाइन विकसित होते हुए देख रही है |

mp mosam alert

इन जिलों में होगी बारिश

अरब सागर सर बंगाल की खाड़ी से में भी नमी पहुंचेगी उस कारण से बारिश होने की संभावना उज्जैन इंदौर रतलाम धार आगर मालवा शाजापुर देवास इन जिलों में 26 तारीख से कई जगह पर बारिश होने की संभावना है कुछ जगह पर मध्य तो कुछ जगह पर अच्छी बारिश भी हो सकती है और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और नीमच मंदसौर इन जिलों में हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर माध्यम हो सकती है और बारिश 26 और 27 दो दिन के लिए बारिश रहेगी इसके बाद 28 29 के आसपास भी बादल छाएंगे लेकिन फिर बारिश की संभावना नहीं है और यह मौसम जानकारी आज की स्थिति देखते हुए मौसम जानकारी फॉरवर्ड किया है |

Join Our Whatsaap Group – Mandi Bhav Today Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *