कई दिनों के बाद एक बार फिर बारिश होने जा रही है जो 28 सितंबर को बारिश हुई थी जिसके बाद फिर बारिश की संभावना नहीं रही बादल छाते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई अगर यह बारिश होती है तो कई किसानों के लिए वरदान साबित होगी कुछ जगह पर अभी पानी की समस्या आने लगी है अभी अगर फिलहाल में बारिश होती है तो फायदा ही फायदा होगा नुकसान कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगा और
मौसम में गर्माहट का माहौल
अभी ठंड का भी आता पता नहीं है जो कुछ दीपावली के आसपास ठंड का एहसास हुआ था लेकिन वह तीन-चार दिन ही रहा और फिर गर्मी पड़ने लगी है | अब जानते हैं आगे मौसम कैसा रहेगा जो 25 तारीख से कुछ जगह पर बादल मंडराने लगेंगे और 26 तारीख को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना इसका कारण,देखा जाए तो एक ट्रफ लाइन विकसित होते हुए देख रही है |
इन जिलों में होगी बारिश
अरब सागर सर बंगाल की खाड़ी से में भी नमी पहुंचेगी उस कारण से बारिश होने की संभावना उज्जैन इंदौर रतलाम धार आगर मालवा शाजापुर देवास इन जिलों में 26 तारीख से कई जगह पर बारिश होने की संभावना है कुछ जगह पर मध्य तो कुछ जगह पर अच्छी बारिश भी हो सकती है और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और नीमच मंदसौर इन जिलों में हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर माध्यम हो सकती है और बारिश 26 और 27 दो दिन के लिए बारिश रहेगी इसके बाद 28 29 के आसपास भी बादल छाएंगे लेकिन फिर बारिश की संभावना नहीं है और यह मौसम जानकारी आज की स्थिति देखते हुए मौसम जानकारी फॉरवर्ड किया है |
Join Our Whatsaap Group – Mandi Bhav Today Group