Gehu Hua Mahanga

रूस यूक्रेन हमलो से बढ़ने लगे गेहू के भाव आज मंडियों में गेहू भावो में रहा जबरदस्त उछाल , देखे आज के ताजा गेहू के भाव

रूस यूक्रेन हमलो से बढ़ने लगे गेहू के भाव आज मंडियों में गेहू भावो में रहा जबरदस्त उछाल , देखे आज के ताजा गेहू के भाव | किसान दर्शको गेहू के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है | गेहू की मंडियों में आवक की स्थति पहले की अपेक्षा काफी कम देखने को मिल रही हे इससे बाजार में काफी जोरदार उछाल देखने को मिला | लेकिन अभी वर्तमान में गेहू के भाव में एक दम से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है | देखते है आज के ताजा गेहू के भाव क्या देखने को मिले है |

गेहू का ताजा मंडी भाव

बेगूसराय – 2475

बुलंदशहर -2280+0
तिलहर -2310+10
मथुरा -2325+0
अशोक नगर – 2400-2600+0
सरबती -3000/4200+0
कोशम्बी -2390-10
स्योनी -2380/2450+0
मालवराज +लोकवान -2450/2800
औरैया -2300-20
इटावा -2300/10+10

गेहूं की ताजा रिपोर्ट 

गेहूं की आवक यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार सभी उत्पादक मंडियों में पहले की अपेक्षा घट गई है वहीं सरकारी गेहूं की बिक्री से दक्षिण भारत की चौतरफा नहीं होने से हाल ही में 50/100 रुपए प्रति कुंटल की बढ़त हो गई है, जिसके चलते बाजार यहां भी नरमी के बाद बढ़ गए हैं। अब स्टॉकि भी माल बेचना चाहता है, क्योंकि सरकार अपना माल ओएमएसएस के माध्यम से बेच रही है तथा 2300/2320 रुपए में कच्ची मंडियों के कारोबारियों के माल बिक रहे हैं, जिससे उत्पादक मंडियों में आपूर्ति सुधर गई है। अतः बाजार एक बार घट सकता है। पिछले सप्ताह तक केंद्रीय पूल में 262 लाख मेट्रिक टन की खरीद हुई है लॉरेंस रोड पर भी गेहूं के भाव 2530 / 2540 रुपए प्रति कुंटल के बीच चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *