arandi ke bhav me teji

Costurd Seed Rate Today – अरंडी की कीमतों आज आया जोरदार उछाल,जाने आज क्या भाव बिका अरंडी का बीज

आज की इस पोस्ट में अरंडी के ताजा मंडियों के भाव की जानकारी अपडेट की गयी हे अन्तराष्ट्रीय तेल मिली के बाजारों में तेजी के अंतर्गत अरंडी के बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिली हाजिर में मंडियों में अरंडी के बीज की जोरदार उठापठक देखने को रही बड़ी गिरावट के बाद भाव में फिर से तेजी का रुख देखने को मिला अभी हाजिर भाव में जोरदार स्थति देखने को मिली मंडियों में आवक की आपूर्ति कम होने बाजारों में जोरदार उछाल रहा |

यह भी जानिए – चना छुएगा 6000 रु का स्तर या नहीं जानिए चना से जुडी पूरी तेजी मंदी रिपोर्ट

आज के अरंडी मंडी भाव 

कड़ी -6175/6265
डीसा -6200/6285
पालनपुर -6225/6260
पाटन-6200/6325
विषनगर -6200/6325
विजापुर-6225/6290
हारिज-6200/6325
धानेरा -6200/6335
मेहसाना-6175/6275
पंथावडा -6200/6250
लाखनी -6275/6315
कलोल -6225/6290
राधनपुर -6175/6275
जूनागढ़ -6450/6475
थरा -6175/6235
दियोधर -6225/6275
जगाना -6375
अडानी मूंदड़ा -6375
बेचाराजी -6175/6260
थारड -6200/6275
मनसा -6225/6275
भीलडी -6225/6300
नेनवा -6200/6265
गुंदरी -6250/6290
बनासकांठा -6375/6415
पिलूडा6250/6275
डिवेल -6350

यह भी पड़े – बारिश की कमी को देखते हुए सोयाबीन के बाजार भाव में आज कितनी दिखी हलचल,जाने आज के सोयाबीन के बाजार भाव

बिनौली खल मंदा नहीं
वनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने तथा हरियाणा की बिकवाली आने से गत सप्ताह के दौरान बिनौला तेल के भाव 100 रूपये घटकर 9400 रूपये प्रति कुंतल रह गये। पंजाब की मंडियों में बिनौला के भाव 3100 / 3400 रुपए प्रति कुंटल पर मजबूत बोले गए। विदेशी तेलों में तेजी दौर जारी रहने व सप्लाई को देखते हुए इसमें और गिरावट की संभावना नहीं है। आगे बाजार रूका रह सकता है।

बड़ी खबर – आज सरसो के भाव में कितना रहा तेजी मंदी का माहौल, देखे आज क्या भाव पर बिका मंडियों में सरसो

सोयाबीन तेल ज्यादा घटबड़ सम्भव नही
ग्राहकी निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान यहां पर सोया रिफाइंड तेल के भाव 10500 रूपये प्रति कुंटल हो गए। एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान मे स्टॉकि की बिकवाली घटने से सोयाबीन की कीमतों में मजबूती का रूख रहा। विदेशी तेलों में मजबूती का रुख होने व आपूर्ति को देखते हुए इसमें और गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार रूका रह सकता है।

Whatsaap Group ग्रुप से जुड़े
Google News फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *