MP Kisan News

बारिश की लम्बी खेच से बड़ी सोयाबीन किसानो की चिंता,मध्यप्रदेश के इन जिलों में सोयाबीन की फसल नस्ट होने की कगार पर

मध्य प्रदेश में सोयाबीन किसानों की चिंता बढ़ने लग गई है क्योंकि सोयाबीन की फसल को बारिश की लंबी खींच के बाद भी अभी तक पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं हो पाई है जिसके कारण सोयाबीन की फसल नष्ट होने की कगार पर आ चुकी है । इसके कारण मध्य प्रदेश के किसानों में एक चिंता का विषय बन चुका है |

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

बारिश में देरी होने पर होगा बड़ा नुकसान

मध्य प्रदेश किसानों के लिए सोयाबीन की फसल के लिए अभी वर्तमान में बारिश होना अत्यंत आवश्यक हो गया है अगर बारिश में देरी होती है तो मध्य प्रदेश के किसानों को सोयाबीन की फसल को लेकर एक बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है क्योंकि सोयाबीन की फसल अभी फुल अवस्था पर है और फुल अवस्था में सोयाबीन की फसल को पानी की आवश्यकता होती है। अभी मध्य प्रदेश के कई जिलों में सूखे जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं जिससे सोयाबीन की फसल नष्ट होने की कगार पर जा चुकी है |

यह भी पड़े – मध्यप्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव में दिखी तेजी,देखे आज क्या भाव पर बिका सोयाबीन

उत्पादन होगा प्रभावित

अभी वर्तमान में सोयाबीन की फसल फुल अवस्था में है और फूलों अवस्था में बारिश की खेच लगने के कारण सोयाबीन की फसल में उत्पादन की कमी देखने को मिल सकती है जिससे सोयाबीन का उत्पादन कम हो सकता है और इससे सोयाबीन किसानों को एक बड़ी हानि का झटका लग सकता है ।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हे बारिश की खेच

बारिश की खेच मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में देखने को मिल रही है मालवा क्षेत्र में अभी सूखे जैसे हालात देखने को मिले हैं यहां बारिश को लगभग पिछले 15 दिन हो चुके हैं बात करें मालवा क्षेत्र में जिलों की तो मध्यप्रदेश राजस्थान की बॉर्डर से लगे हुए नीमच मंदसौर जावरा रतलाम उज्जैन क्षेत्रों में बारिश की खेच देखने को मिल रही है । बारिश की खेच को देखते हुए इन क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना दिखाई दे रही है

यह भी पड़े – लहसुन की आवक में आई गिरावट से उछले नीमच मंडी मे लहसुन के दाम, देखे आज के ताजा लहसुन के भाव

आज की मुख्य खबरे भी पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *