ladli bahna yojan mp : लाड़ली बहना योजना में हुआ बड़ा बदलाव,अब तीसरे राउंड में भरे जायेंगे आवेदन , शिवराज सरकार के द्वारा आज एक बार फिर लाड़ली बहना योजना को लेकर ऐलान किया है की लाड़ली बहना योजना का तीसरा राउंड भी शुरू किया जायेगा | जिसमे पहले और दूसरे राउंड में बची हुई लाड़ली बहना को आवेदन करने की पात्रता होगी |
ladli bahna yojan mp 3rd Round
लाड़ली बहना योजना के तीसरा राउंड को शिवराज सरकार के द्वारा चालू करने का ऐलान किया गया है | तीसरे राउंड के तहत लाड़ली बहना योजना में पहले और दूसरे राउंड में बची हुए बहनाये जो की किसी कारण वंश आवेदन नहीं कर पायी है | वह महिलाये अब तीसरे राउंड में आवेदन कर सकती है | तीसरे राउंड को दूसरे राउंड के समाप्त करने के बाद चालू किया जायेगा |
लाड़ली बहना योजना के पहली राउंड में केवल वही महिलाये पात्र थी जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष के बिच थी और जिनकी वार्षिक आय २.50 लाख से कम थी और कोई भी घर का सदस्य चार पहिया वाहन मालिक नहीं थी |
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |
लाड़ली बहना योजना के दूसरे राउंड में ट्रेक्टर वाले किसानो और 21 से 23 वर्ष की उम्र वाली बहनो के आवेदन प्रारम्भ किये गए थे | अब सरकार के द्वारा तीसरे राउंड को का ऐलान मध्यप्रदेश के जतारा टीकमगढ़ में लाड़ली बहना के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए किया है | जिसमे पहले राउंड में बची हुए बहनाये आवेदन करने को पात्रता रहेगी |
यह भी पड़े – मध्यप्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव में दिखी तेजी,देखे आज क्या भाव पर बिका सोयाबीन