soybean ke bajar me teji

सोयाबीन के बाजारों में जोरदार जबरदस्त उछाल ,आज मंडियों में सोयाबीन के भाव 5200 रु के पार पहुंचे

सोयाबीन के बाजारों में जोरदार जबरदस्त उछाल ,आज मंडियों में सोयाबीन के भाव 5200 रु के पार पहुंचे | अभी लगातार सोयाबीन के बाजार भाव में गिरावट के भाव अब सोयाबीन के मंडी भाव में तेजी देखने को मिल रही हे | आज सोयाबीन के प्लांट अच्छी तेजी देखने को मिल रही है |

आज के सोयाबीन प्लांट भाव

आज की पोस्ट में सोयाबीन प्लांट भाव की ताजा अपडेट की जानकारी को प्रकाशित किया गया है | जिसमे आज के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की मंडियों के भाव की जानकारी दी गयी है |

मध्यप्रदेश के सोयाबीन प्लांट भाव

अडाणी विल्मर लिमिटेड विदिशा 5150
अग्रवाल सोया नीमच
2/4/10 भाव 5125
अवी एग्री उज्जैन 5100
बंसल मंडीदीप 5125
बेतूल ऑयल सतना 5125
बेतूल ऑयल बेतूल 5150
धानुका सोया नीमच
2/4/10 भाव 5130
0/4/10 भाव +100
धीरेंद्र सोया नीमच
2/4/10 भाव 5125
0/4/10 भाव +110
दिव्य ज्योति (MS सोया) पचोर
2/4/10 भाव 5070
0/2/10 भाव +100
हरिओम रिफाइनरी
(अमृत) मंदसौर
2/4/10 भाव 5100

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

महाराष्ट्र प्लांट भाव
NANDED (नांदेड़)
SRINIVAS(श्रीनिवास):5175(+0)
KOHINOOR(कोहिनूर):5150(+0)
SAI SIMRAN(साई सिमरन):5100(+0)

SANGLI (सांगली)
RADHA KRISHNA(राधाकृष्णा):5150(+0)
RAJARAM(राजाराम):5150(+0)
RAJENDRA SURI SOLVEX(राजेंद्र सूरी सोलवेक्स):5200(+50)

UDGIR (उदगीर)
VAISHALI AGRO(वैशाली एग्रो):5000(-100)

यह भी पड़े – ladli bahna yojan mp 3rd Round : लाड़ली बहना योजना में हुआ बड़ा बदलाव,अब तीसरे राउंड में भरे जायेंगे आवेदन

बारिश की कमी से बड़े सोयाबीन के दाम

सोयाबीन की फसल में बारिश की कमी होने के कारण सोयाबीन की फसल नस्ट होने की कगार पर पहुंच गयी है | जिसके कारण सोयाबीन की कीमतों में तेजी बनने लगी है | बारिश की कमी से सोयबीन की फसल को नुकसान होने लगा है | अगर बारिश में देरी होती है | तो सोयाबीन के भाव में निश्चित ही अच्छी तेजी बनने लगेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *