सरसो स्टॉक रिपोर्ट को देखते हुए सरसो के भाव में आएगा उछाल या फिर बनेगी मंदी,देखे सरसो की तेजी मंदी रिपोर्ट | पिछले कुछ दिनों से सरसो के बाजार भाव में गिरावट देखने को मिल रही थी उसके बाद अब सरसो के भाव में एक दम से तेजी देखने को मिल रही है | अब सभी किसान भाइयो के मन में यह सवाल हे की आगे सरसो के भाव में बनेगी तेजी या फिर मंदी |इसकी पूरी जानकारी को आज की पोस्ट में जानेगे
सरसो स्टॉक रिपोर्ट अगस्त 2023
- जुलाई महीने में 13 लाख टन सरसो की आवक के साथ अब तक कुल आवक 68.5 लाख टन पहुंचा
- हालांकि दैनिक आवक की गणना के अनुसार जुलाई महीने में कुल आवक 6.10 लाख टन होनी चाहिए
- पिछले वर्ष जुलाई में 5.5 लाख टन सरसो की आवक रिकॉर्ड की गई थी जुलाई महीने में 9 लाख टन सरसो की क्रशिंग की गई
- मरुधर एजेंसी के अनुसार अगस्त के शुरुआत में 66 लाख टन सरसो उपलब्ध है
यह भी पड़े – सोयाबीन के बाजारों में जोरदार जबरदस्त उछाल ,आज मंडियों में सोयाबीन के भाव 5200 रु के पार पहुंचे
सरसो की बाजार समीक्षा
- जून महीने के निचले स्तरों से जयपुर सरसों 950 रूपये से ज्यादा बढ़ा नाफेड की जुलाई महीने में 4 लाख टन खरीदारी से सरसों में आई मजबूती वही बिकवाली कमजोर पड़ने और स्टॉकिस्ट द्वारा होल्ड करने से मांल की सप्लाई टाइट है
- अन्य तेलों की तुलना में सरसो की मांग मजबूत है इसलिए जहां अन्य तेलों में गिरावट आई वही सरसो तेल में बढ़त दर्ज की गई
- खल की मांग निकलने से इसमें भी 30/40 रूपये की बढ़त देखने को मिली
- सरसों की तुलना में खल और सरसो तेल में बढ़त सीमित रहने से क्रशिंग मार्जिन में बीते सप्ताह गिरावट बढ़ी
यह भी पड़े – ladli bahna yojan mp 3rd Round : लाड़ली बहना योजना में हुआ बड़ा बदलाव,अब तीसरे राउंड में भरे जायेंगे आवेदन
लाड़ली बहना योजना के पहली राउंड में केवल वही महिलाये पात्र थी जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष के बिच थी और जिनकी वार्षिक आय २.50 लाख से कम थी और कोई भी घर का सदस्य चार पहिया वाहन मालिक नहीं थी |
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |