बारिश की कमी को देखते हुए सोयाबीन के बाजार भाव में आज कितनी दिखी हलचल,जाने आज के सोयाबीन के बाजार भाव | इस वर्ष बारिश की कमी को देखते हुए सोयाबीन की कीमतों में क्या तेजी मंदी बनी है जिससे जुड़ी जानकारी को हमारे द्वारा आज के इस पोस्ट में अपडेट किया गया है और बारिश की कमी के कारण आज सोयाबीन के भाव में आज क्या तेजी मंदी देखने को मिली है | इसकी संपूर्ण रिपोर्ट आज की इस पोस्ट में हम जानेगे |
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |
सोयाबीन का ताजा भाव
आज के सोयाबीन के सभी जिंसों के ताजा भाव की जानकारी को नीचे सूची में अपडेट किया गया है जिसे आप देख सकते हैं और जान सकते हैं आज के ताजा सोयाबीन के भाव क्या रहे हैं
महाराष्ट्र के सोयाबीन प्लांट भाव
नांदेड(NANDED)
सिद्धरामेश्वर
(SIDDHRAMESHWAR)-5110-20
उदगीर (UDGIR)
सचिन (SACHIN)-5125
लातूर (LATUR)
विजय (VIJAY)-5150+0
धारवाड़ (DHARWAD)-5120-10
देश एग्रो (DESH AGRO)-5130+0
बार्शी (BARSHI)
दर्शन सॉल्वेंट (DARSHANA SOLVENT)-5100-50
परभणी (PARBHANI)
मथुरा (MATHURA)-5050
जालना(JALNA)
गौरी (GAURI)-5000
भक्ति (BHAKTI)-5050+0
सिद्धार्थ एग्रो (SIDDHARTH AGRO)-5100+0
सांगली (SANGLI)
पलूस (PALUS)-5150+0
राजाराम (RAJARAM)-NO BUYING
राधाकृष्णा (RADHAKRISHNA)-5150+0
स्टार (STAR)-NO BUYING
खामगांव (KHAMGAON)
दुर्गा शक्ति (DURGA SHAKTI)-4925-25
अकोला(AKOLA)
दयाल (DAYAL)-5125/5150-25
अम्बिका (AMBIKA)-5025/50-25
नागपुर (NAGPUR)
स्नेहा (SNEHA)-5150+10
यह भी पड़े – आज सरसो के भाव में कितना रहा तेजी मंदी का माहौल, देखे आज क्या भाव पर बिका मंडियों में सरसो
मध्यप्रदेश सोया प्लांट भाव
अडाणी विल्मर लिमिटेड विदिशा 5075
अग्रवाल सोया नीमच
2/4/10 भाव 5075
अवी एग्री उज्जैन 5050
बंसल मंडीदीप 5075
बेतूल ऑयल सतना 5100
बेतूल ऑयल बेतूल लेवाली नहीं
धानुका सोया नीमच
2/4/10 भाव 5100
0/4/10 भाव +100
धीरेंद्र सोया नीमच
2/4/10 भाव 5085
0/4/10 भाव +110
दिव्य ज्योति (MS सोया) पचोर
2/4/10 भाव 5015
0/2/10 भाव +100
हरिओम रिफाइनरी
(अमृत) मंदसौर
2/4/10 भाव 5000
KN एग्री इटारसी
2/2/10 भाव 5061
0/2/10 भाव 5151
लाभांशी एग्रोटेक देवास 5100
आइडिया लक्ष्मी देवास 5000
K P सॉल्वेक्स निवाड़ी
2/4/10 भाव 5000
3/10/10 भाव -75
खंडवा ऑइल्स खंडवा 5000
कृति (कास्ता) देवास लेवाली नहीं
लिविंग फ़ूड शुजालपुर 5050
मित्तल सोया देवास
2/3/10 भाव 5050
0/3/10 भाव 5150
MS सॉल्वेक्स नीमच
2/4/10 भाव 5050
सोयाबीन के भाव में बाजार रहा सामान
बात करें बारिश के खेत को देखते हुए सोयाबीन के भाव की तो सोयाबीन के भाव में थी आज कोई खास तेजी मंदी तो देखने को नहीं मिली है बाजार आज सामान्य देखने को मिला है और बात करें प्लांट भाव की तो आज भाव कल के समान समान ही देखने को मिले हैं आज कोई विशेष तेजी मंदी तो देखने को नहीं मिली है आज सोयाबीन के प्लांट भाव 5170 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर बने हुए हैं