प्रदेश के कुछ हिस्सों बारिश को हुए अभी तीन सप्ताह से ज्यादा हो गए है | जिससे किसान भाइयो को चिंता सताने लगी है | क्योकि बारिश की कमी से सोयाबीन की फसल नस्ट होने की कगार पर जाने लगी है | मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिन और बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
Whatsaap Group | ग्रुप से जुड़े |
Google News | फॉलो करे |
मौसम विभाग ने जारी कियाअलर्ट
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 48 घंटे के दौरान परिस्थितियां बदली हैं। यह हिमालय के तलहटी क्षेत्र में है। अभी यह उत्तराखंड, पंजाब से होकर गोरखपुर होते हुए पूर्वी भारत की ओर जा रही है। इसकी वजह से मध्य भारत में बारिश की एक्टिविटी घट गई है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ही हो रही है। आगामी 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। भोपाल में बादल छाए रहेंगे। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मानसून की बैरूखी से इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के हिस्सों में पिछले 10 से 12 दिन में अच्छी बारिश नहीं हुई है। इससे खेतों में खड़ी सोयाबीन या दलहनी फसलों को नुकसान पहुंच रह है। पानी की कमी की वजह से पत्ते पीले पड़ सकते हैं या इनमें फफूंद की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में किसानों को फसलों की ज्यादा देखरेख करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़े – soybean ke bhav : सोयाबीन के भाव में आज रही उठापटक का माहौल , देखे आज क्या भाव पर बिका सोयाबीन