soybean teji mandi report august 2023

Soybean Report Today – सोयाबीन से जुड़े विदेशी बाजारों के सकेत की रिपोर्ट

Soybean Report Today – सोयाबीन से जुड़े विदेशी बाजारों के सकेत की रिपोर्ट | आज की इस पोस्ट में सोयाबीन से जुडी रिपोर्ट के बारे में जानकारी अपडेट की गयी हे इस विदेशी बाजारों के सकेत के अंतर्गत यह रिपोर्ट बनाई गयी हे की आगे सोयाबीन के भाव में कितनी तेजी मंदी बन सकती है | और तेजी मंदी के पीछे क्या महत्वपूर्ण कारण हो सकते है |

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

विदेशी बाज़ारों से जुड़े संकेत

  • CBOT सोयाबीन कल मिले जुले रुख के साथ बंद हुआ |
  • स्पॉट महीने के वायदा में गिरावट आयी तो वहीं महीने में बढ़त देखने को मिली |
  • अमेरिकी सोयाबीन की मजबूत निर्यात मांग ने फॉरवर्ड महीने के कॉन्ट्रैक्ट में गिरावट पर लगाम लगायी |
  • अमेरिकी सोयाबीन का साप्ताहिक निर्यात 15.03 लाख टन रहा, जो बाजार की उम्मीद के अनुरूप है |
  • अमेरिकी सोयाबीन उत्पादन और पैदावार में कटौती की उम्मीद के साथ यूएसडीए की रिपोर्ट आज आने की उम्मीद जताई जा रही है |
  • सोया तेल का स्पॉट महीना वायदा भी गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा हे |
  • थोड़ा ऊपर खुलने के बाद केएलसी में आज फिर से उतार-चढ़ाव दिखा रहा है |
  • उम्मीद से कम पाम तेल स्टॉक और बेहतर निर्यात से गिरावट सीमित होगी |
  • अगस्त महीने में पाम तेल के मजबूत पाम तेल उत्पादन से केएलसी पर दबाव दिख रहा है |
  • वैश्विक खाद्य तेल बाजार का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है |
  • खाद्य तेल में प्रत्येक रिकवरी के बाद तेज गिरावट आती है, जिससे व्यापारी में बाजार के प्रति विश्वास कम हो जाता है, इसलिए व्यापारी नई खरीदारी से बच रहे हैं |
  • हालाँकि, बाजार के फंडामेंटल थोडे सकारात्मक पक्ष में हैं और धीरे-धीरे मार्केट में रिकवरी देखने को मिलेगी |

यह भी पड़े – मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट , प्रदेश अब इतने दिन बाद होगी अच्छी बारिश पड़े पूरी रिपोर्ट

यह भी पड़े – soybean ke bhav : सोयाबीन के भाव में आज रही उठापटक का माहौल , देखे आज क्या भाव पर बिका सोयाबीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *