aaj ka kirana bajar bhav

दालो के भाव 100 रूपये क्विण्टल तक बड़े ,चना मजबूत होकर 5700 रूपये पर पहुंचा,तुवर और चना दाल की कीमतों में भी आयी तेजी

आज का किराना बाजार भाव : आपूर्ति में कमी आने से तुवर की कीमतों में तेजी आई जिस दाल के भाव में सो रुपए रुपए क्विंटल बढ़ गए हैं सरकार भाव नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे लेकिन सफलता नहीं मिल रही उधर उत्पादक राज्यों में भी तुवर की कम बुवाई हुई हे जिससे इसकी कीमतों में मंदी के आसान नजर आ रहे हैं ,चने के भाव में मजबूती आई है चना 5700 रहा आवक में कमी से चने में और तेजी बताई जा रहे हैं|

यह भी पढ़े – Soybean Report Today – सोयाबीन से जुड़े विदेशी बाजारों के सकेत की रिपोर्ट

मुंबई पोट पर आयातित चना

चना तंजानिया नया 5200, काबुली सूडान 7550, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6050, मसूर कनाड़ा 6050, तुवर लेमन नई 10050, तुवर मोजांबिक 8900, गजरी 8800 व उड़द एफएक्यू 8200 रुपए। दलहन- चना 5700, विशाल 5400 से 5525, डंकी 5000 से 5250,मसूर 5850 से 5900|
काबली चना कंटेनर भाव काबली चना 14200 से 16100 रुपए तक रहा ।

दलहन फसलों के भाव

देशी चना 5500 से 5700
विशाल चना 5400 से 5525
डंकी चना 5000 से 5250
तुवर महाराष्ट्र 10200 से 10400, कर्नाटक 10400 से 10600, निमाड़ी 8700 से 10000, मूंग 7800 से 7900, मूंग बोल्ड 8000 से 8100, एवरेज 6800 से 7200, उड़द बेस्ट 7400 से 8500, उड़द गर्मी का 7800 से 8400 रुपए क्विंटल।

दालों के भाव

चना दाल 7150 से 7650, मसूर दाल 7400 से 7500, बेस्ट तुवर दाल 13200 से 14400, ब्रांडेड तुवर दाल 14700, मूंग दाल बोल्ड 9800 से 9900, मूंग मोगर 9900 से 10000, बोल्ड 10100 से 10200, उड़द दाल मीडियम 9800 से 9900, बोल्ड 10000 से 10100, उड़द मोगर 10700 से 10800, बोल्ड 10900 से 11000 रुपए |

यह भी पढ़े – मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट , प्रदेश अब इतने दिन बाद होगी अच्छी बारिश पड़े पूरी रिपोर्ट

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *