sona chandi ke bhav me aaj aai giravt

आज सोना चाँदी की कीमतो में रही बड़ी गिरावट,विदेशी बाजारों में आई मंदी से घरेलू स्तर पर सोने चाँदी के भाव घटे

विदेशी बाजारों में आई मंदी से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी के भाव घटे। बताया जा रहा है कि व्यापारी अर्थव्यवस्था पर संभावित मुद्रा के दबाव और मौद्रिक नीति के दष्टिकोण के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूएस सीपीआई रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बात की 86 प्रतिशत संभावना है कि फेडरल रिजर्व अगले महीने फेड फंड दर को बनाए रखेगा, जबकि बाजार सहभागियों को नवंबर में 25 बीपीएस बढ़ोतरी की लगभग 28 प्रतिशत संभावना है। कॉमेक्स पर सोना 1922.00 डॉलर प्रति रहा। चांदी ऊपर में 22.85 डॉलर प्रति पर कारोबार किया बाद में यह 22.93 डॉलर प्रति पर रही |

यह भी पढ़े –Soybean Report Today – सोयाबीन से जुड़े विदेशी बाजारों के सकेत की रिपोर्ट

सोना चाँदी के भाव /sona chandi bhav today

सोना- 58931.00 
चाँदी- 70025.00
कच्चा तेल- 6855.00
नेचुरल गैस- 231.50
एल्युमिनियम- 198.95
कॉपर- 724.05
लेड-183.30
जिंक- 218.70

यह भी पढ़े –मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट , प्रदेश अब इतने दिन बाद होगी अच्छी बारिश पड़े पूरी रिपोर्ट

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *